ETV Bharat / state

RIMS से कोरोना मरीज को रामगढ़ CCL हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की चर्चा, लोगों ने किया हंगामा - rucks Ramgarh CCL Hospital

राजधानी रांची के रिम्स से कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों को रामगढ़ के सीसीएल नई सराय अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की चर्चा आग की तरह पूरे शहर में फैल गई है. जिसे लेकर लोगों ने जोरदार तरीके से विरोध किया.

Ramgarh CCL Hospital
लोगों ने किया हंगामा
author img

By

Published : May 10, 2020, 11:35 AM IST

Updated : May 10, 2020, 12:46 PM IST

रामगढ़: झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स से कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों को रामगढ़ के सीसीएल नई सराय अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की चर्चा आग की तरह पूरे शहर में फैल गई है. जिसे लेकर कई लोग लॉकडाउन को तोड़ते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बिना विरोध करने के लिए लिए सीसीएल नई सराय अस्पताल पहुंच गए. जहां जोरदार तरीके से विरोध किया. सभी का कहना है जो चर्चाएं हो रही है उसके अनुसार जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने जो यह निर्णय लिया है. वह बिल्कुल गलत है और इसका हम सब रामगढ़वासी मिलकर जोरदार विरोध करेंगे.

देखें पूरी खबर

हॉस्पिटल में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी ने विरोध कर रहे लोगों के साथ बात की उन्होंने कहा कि अभी रांची में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहां आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की संख्या कम पड़ सकती है. हालांकि वहां के निजी अस्पतालों में व्यवस्था की जा रही है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो उन मरीजों को रामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है. फिलहाल ऐसी कोई योजना जिला प्रशासन की ओर से नहीं है, कि तत्काल मरीजों को यहां लाया जा रहा है.

Ramgarh CCL Hospital
लोगों ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें- वेल्लोर-काटपाड़ी से पहुंची दूसरी स्पेशल ट्रेन, 1,200 मरीज और मरीज के परिजनों को लेकर पहुंची हटिया

इस चर्चा के बाद छावनी परिषद उपाध्यक्ष कांग्रेस के लोग और आजसू पार्टी के प्रवक्ता के नेतृत्व में विरोध शुरू हो गया. 12 से अधिक लोग नई सराय सीसीएल हॉस्पिटल पहुंचे और नोडल पदाधिकारी से बात की. वहां विरोध कर रहे लोगों ने सीसीएल हॉस्पिटल के सीएमओ और अन्य वरीय चिकित्सकों से अनुरोध किया कि रांची के कोरोना संक्रमित मरीजों को यहां ना लाया जाए.

रामगढ़: झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स से कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों को रामगढ़ के सीसीएल नई सराय अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की चर्चा आग की तरह पूरे शहर में फैल गई है. जिसे लेकर कई लोग लॉकडाउन को तोड़ते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बिना विरोध करने के लिए लिए सीसीएल नई सराय अस्पताल पहुंच गए. जहां जोरदार तरीके से विरोध किया. सभी का कहना है जो चर्चाएं हो रही है उसके अनुसार जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने जो यह निर्णय लिया है. वह बिल्कुल गलत है और इसका हम सब रामगढ़वासी मिलकर जोरदार विरोध करेंगे.

देखें पूरी खबर

हॉस्पिटल में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी ने विरोध कर रहे लोगों के साथ बात की उन्होंने कहा कि अभी रांची में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहां आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की संख्या कम पड़ सकती है. हालांकि वहां के निजी अस्पतालों में व्यवस्था की जा रही है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो उन मरीजों को रामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है. फिलहाल ऐसी कोई योजना जिला प्रशासन की ओर से नहीं है, कि तत्काल मरीजों को यहां लाया जा रहा है.

Ramgarh CCL Hospital
लोगों ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें- वेल्लोर-काटपाड़ी से पहुंची दूसरी स्पेशल ट्रेन, 1,200 मरीज और मरीज के परिजनों को लेकर पहुंची हटिया

इस चर्चा के बाद छावनी परिषद उपाध्यक्ष कांग्रेस के लोग और आजसू पार्टी के प्रवक्ता के नेतृत्व में विरोध शुरू हो गया. 12 से अधिक लोग नई सराय सीसीएल हॉस्पिटल पहुंचे और नोडल पदाधिकारी से बात की. वहां विरोध कर रहे लोगों ने सीसीएल हॉस्पिटल के सीएमओ और अन्य वरीय चिकित्सकों से अनुरोध किया कि रांची के कोरोना संक्रमित मरीजों को यहां ना लाया जाए.

Last Updated : May 10, 2020, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.