रामगढ़: पतरातू में निर्माणाधीन 2400 मेगावाट के पीवीयूएनएल पावर प्लांट के खैरा मांझी द्वार के पास यार्ड में ट्रेलर से लोहे के बड़े गार्डर को अनलोड करते समय हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. इसमें एक मजदूर की हालत गंभीर है. आनन फानन में प्रबंधन ने दोनों मजदूरों को रांची भेजा जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे मजदूर की हालत गंभीर है जिसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: अब मेडल पर निशाना...शूटर कोनिका लायक को सोनू सूद ने भेजी जर्मन राइफल, सपनों को लगेंगे पंख
मौके पर मची अफरा-तफरी
मिली जानकारी के मुताबिक 67 एकड़ स्टॉक यार्ड में दुर्गा ट्रांसपोर्ट द्वारा गार्डर लोडिंग अनलोडिंग के दौरान क्रेन की चेन स्लिप हो गई. इसके कारण वहां लोडिंग और अनलोडिंग का काम कर रहे दर्जनों मजदूरों में से दो मजदूर भारी भरकम गार्डर की चपेट में आ गए.
मजदूर गोपाल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. धीरज प्रजापति समेत कई मजदूर घायल हो गए. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायल मजदूर अपने इलाज के लिए खुद ही वहां से चले गए. प्रबंधन ने तुरंत दो मजदूरों को रांची भेजा ताकि कोई हंगामा न करे.
लीपापोती का प्रयास कर रहा प्रबंधन
बता दें कि यहां सेफ्टी नियमों का उल्लंघन कर लगातार काम किया जाता था. इसकी कई बार शिकायत मजदूरों द्वारा प्रबंधन से की गई है. इसके बावजूद प्रबंधन मजदूरों की बात नहीं सुनता था. हादसे के बाद प्रबंधन द्वारा लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है और पूरे मामले को दबाने का भी प्रयास है. पीवीयूएनएल प्रबंधन या भेल कंपनी की ओर से कोई भी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पतरातू एसडीपीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी सहित प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी ली. एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जानकारी के बाद जांच करने पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार एक मजदूर की मौत हुई है और कई मजदूर घायल हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.