रामगढ़ः जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के रोचाप गांव की मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पतरातू मैक्लुस्कीगंज मुख्य सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया. सड़क के बीचो बीच शव को रख मुआवजे और दुर्घटना रोकने के ठोस कदम उठाने की बात कही.
ये भी पढ़ेंः चतरा में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर हथियारबंद अपराधियों का तांडव, पोकलेन मशीन में लगाई आग
मंडा पर्व देखने गया था शख्सः जानकारी के अनुसार गांव में मंडा पर्व मनाया जा रहा था, इसी को देखने के लिए रात में अपने घर से निकला था घर वापस लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने खुलेस महतो को अपनी चपेट में लिया, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई. ग्रामीणों ने पतरातू से खलारी मैक्लुकसीगंज जाने वाली सड़क पर शव को रखकर रोचाप मुख्य पथ पर जाम कर दिया. बताते चलें कि भारी वाहन की चपेट में आने से अभी तक कई लोगों की मौत हो चुकी है.
लोगों में आक्रोशः घटना की जानकारी मिलने के बाद पतरातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काम कर रही है. पंचायत के पूर्व मुखिया गंगाधर महतो ने बताया कि लगातार इस सड़क पर दुर्घटना हो रही है. अब तक छह सात लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं, जिन्हें गंभीर चोटें लगी हैं. बावजूद इसके दुर्घटना को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है, मुआवजे की मांग कर रहे हैं और दुर्घटना रोकने के प्रबंध करने की बात कह रहे हैं.
पतरातू डैम के पास हादसाः उधर पतरातू डैम के समीप रांची पतरातू मुख्य मार्ग पर कार और टर्बो ट्रक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे रिम्स रेफर किया गया, घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.