रामगढ़: रांची-पटना हाइवे पर कुजू ओपी क्षेत्र के नया मोड़ के पास एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. इस हादसे के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और ग्रामीणों ने शव को हाइवे पर रख कर एनएच 33 को पूरी तरह से जाम कर दिया. जिसके बाद हंगामा करने लगे. मौके पर रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार पहुंचे. उनके आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम को हटाया गया.
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बालेश्वर महतो है जो दिग्वार का रहने वाला है. वह अपनी बाइक से कुजू ओपी क्षेत्र के नया मोड़ की और जा रहा था. इस दौरान बाइक एक ट्रक में फस गया लगभग 50 मीटर तक घसीटता रहा. जिससे उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को हाइवे पर रख दिया और एनएच 33 को पूरी तरह जाम कर दिया.
ये भी देखें- भारत सीमा में चीन के घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री ने देश की जनता को किया गुमराह: रामेश्वर उरांव
घटनास्थल पर पहुंची कुजू पुलिस के साथ ग्रामीणों की खूब नोकझोंक और धक्का मुक्की हुई. मौके पर मांडू के अंचल अधिकारी भी पहुंचे, लेकिन लोग उनकी बात नहीं मान रहे थे. फिर रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीण शव को सड़क से उठाने के लिए सहमत हुए, तब जाकर हाइवे का जाम खुला.