ETV Bharat / state

रंगदारी नहीं देने पर काम बंद कराने पहुंचा गिरोह, पुलिस ने दी धमक, एक को दबोचा - रामगढ़ में अपराध

पतरातू रेलवे साइडिंग में रंगदारी नहीं मिलने के कारण साइडिंग बंद कराने पहुंचे पांडेय गिरोह के एक सदस्य को एक लोडेड पिस्टल, बाइक और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. अपराधी काम बंद कराने के लिए किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

Ramgarh Police, Crime in Ramgarh, Criminals active in lockdown, Patratu Railway Siding, रामगढ़ पुलिस, रामगढ़ में अपराध, लॉकडाउन में सक्रिय अपराधी, पतरातू रेलवे साइडिंग
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : May 8, 2020, 11:13 AM IST

रामगढ़: लॉकडाउन के बावजूद अपराधिक गिरोह अपनी सक्रियता को दिखा रहा है. पतरातू रेलवे साइडिंग में रंगदारी नहीं मिलने के कारण साइडिंग बंद कराने पहुंचे पांडेय गिरोह के एक सदस्य को एक लोडेड पिस्टल, बाइक और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि 10 से 11 की संख्या में गिरोह के सदस्य फरार हो गए.

मांगी थी रंगदारी
रामगढ़ जिले के पतरातू पुलिस ने पतरातू रेलवे साइडिंग में ठेकेदार ने रंगदारी नहीं दिया तो काम बंद करवाने पहुंचे कुख्यात पांडेय गिरोह के एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अपराधियों ने साइडिंग के ठेकेदार और ट्रांसपोर्टर से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं मिलने के बाद साइडिंग में ये अपराधी काम बंद कराने के लिए किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

ये भी पढ़ें- रांची: नशा का कारोबारी गिरफ्तार, डोरंडा में कुएं से मिला एक युवक का शव

एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो के नेतृत्व में टीम का गठन
गिरफ्तार अपराधी विनोद कुमार सिंह स्टीम कॉलोनी, पतरातू का रहने वाला है. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सक्रिय पांडेय गिरोह के कई सदस्य पतरातू रेलवे साइडिंग में काम बंद करवाने के लिए जमा हैं. जिसकी सूचना पर पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें- घर में अकेली रह रही नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, शिकायत करने गई मां को आरोपी ने पीटा

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की. एसपी ने बताया कि वहां पहुंचने पर पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे. एक अपराधी अपनी बाइक छोड़कर भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. हालांकि, बाकी अपराधी भागने में सफल रहे, सभी को चिन्हित कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

रामगढ़: लॉकडाउन के बावजूद अपराधिक गिरोह अपनी सक्रियता को दिखा रहा है. पतरातू रेलवे साइडिंग में रंगदारी नहीं मिलने के कारण साइडिंग बंद कराने पहुंचे पांडेय गिरोह के एक सदस्य को एक लोडेड पिस्टल, बाइक और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि 10 से 11 की संख्या में गिरोह के सदस्य फरार हो गए.

मांगी थी रंगदारी
रामगढ़ जिले के पतरातू पुलिस ने पतरातू रेलवे साइडिंग में ठेकेदार ने रंगदारी नहीं दिया तो काम बंद करवाने पहुंचे कुख्यात पांडेय गिरोह के एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अपराधियों ने साइडिंग के ठेकेदार और ट्रांसपोर्टर से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं मिलने के बाद साइडिंग में ये अपराधी काम बंद कराने के लिए किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

ये भी पढ़ें- रांची: नशा का कारोबारी गिरफ्तार, डोरंडा में कुएं से मिला एक युवक का शव

एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो के नेतृत्व में टीम का गठन
गिरफ्तार अपराधी विनोद कुमार सिंह स्टीम कॉलोनी, पतरातू का रहने वाला है. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सक्रिय पांडेय गिरोह के कई सदस्य पतरातू रेलवे साइडिंग में काम बंद करवाने के लिए जमा हैं. जिसकी सूचना पर पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें- घर में अकेली रह रही नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, शिकायत करने गई मां को आरोपी ने पीटा

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की. एसपी ने बताया कि वहां पहुंचने पर पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे. एक अपराधी अपनी बाइक छोड़कर भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. हालांकि, बाकी अपराधी भागने में सफल रहे, सभी को चिन्हित कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.