रामगढ़: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रामगढ़ से 26 और बड़कागांव विधानसभा से 24 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही पाया गया. रामगढ़ विधानसभा से एक प्रत्याशी और बड़कागांव विधानसभा से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया है. वहीं, अब बड़कागांव विधानसभा में कुल 25 और रामगढ़ विधानसभा में 23 प्रत्याशी मैदान में हैं और सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. धारा 107 के तहत 848 लोगों पर मुकदमा दर्ज आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत 4 मामलों में प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं.
धारा 107 और आदर्श आचार संहिता के कई मामले दर्ज
रामगढ़ और बड़कागांव विधानसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार और सतर्क है. रामगढ़ और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता को लेकर अब तक 4 मामले विभिन्न पार्टियों पर दर्ज किए गए है. वहीं, विधानसभा चुनाव में कुल 848 लोगों पर चुनाव विरोधी गतिविधियों के कारण धारा 107 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें 243 लोगों ने धारा 107 के तहत अंतरिम जमा बंध पत्र भरवाया जा चुका है.
ये भी देखें- तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में की चुनावी सभा, बीजेपी पर जमकर बरसे
चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. राष्ट्रीय और राज्य मान्यता प्राप्त 7 प्रत्याशी रजिस्ट्री कृत दलों के 9 और निर्दलियों के 8 प्रत्याशी शामिल थे. बड़कागांव विधानसभा में अब 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं, सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं.
इस तरह रामगढ़ विधानसभा में 26 उम्मीदवार ने अपना नामांकन किया था. राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक मान्यता प्राप्त दलों के 6 रजिस्ट्री कृत पार्टियों के 9 प्रत्याशी और 11 निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन किए हैं. रामगढ़ विधानसभा में कुल 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं.
ये भी देखें- पहले चरण के चुनाव के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी, प्रशासन ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर का लिया सहारा
वल्नरेबल टोलों और लोगों पर नजर
यही नहीं 35 वल्नरेबल टोलों से 85 ऐसे व्यक्तियों को भी जिला प्रशासन ने चिन्हित किया गया है, जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. जिला प्रशासन उन सभी 85 व्यक्तियों पर और की जाने वाली हर गतिविधि पर विशेष नजर रख रही है. किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.