ETV Bharat / state

रामगढ़: स्ट्रेचर से शव घसीटकर ले जाने के मामले में नहीं हुई जांच, कब होगी दोषियों पर कार्रवाई - रामगढ़ में स्ट्रेचर पर शव मामले में नहीं हुई जांच और स्पष्टीकरण

रामगढ़ जिले में स्ट्रेचर से शव घसीटकर ले जाने के मामले में जांच और स्पष्टीकरण अभी तक नहीं हुआ है. अभी तक किसी पदाधिकारियों पर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई है.

no-investigation-on-dead-body-stretcher-case-in-ramgarh
सिक्योरिटी गार्ड की मौत
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 2:03 PM IST

रामगढ़: जिले में स्ट्रेचर से शव घसीटकर थाने ले जाने के मामले में अभी तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दरअसल मांडू थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में सीसीएल सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस की तरफ से स्ट्रेचर में शव को बांधकर पुलिस अपनी गाड़ी में टोचन कर शव को थाने ले गई. पुलिस के इस शर्मनाक कदम से काफी बवाल हुआ था. मामला बढ़ने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच और स्पष्टीकरण की मांग की गई. हालांकि अब तक किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. 2 दिन बाद भी अब तक पूरा प्रकरण जांच अधीन है.

देखें पूरी खहर
सिक्योरिटी गार्ड की मौत स्ट्रेचर पर शव घसीटकर ले जाने की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक की तरफ से रामगढ़ एसडीपीओ को पूरे घटना की जांच करने का जिम्मा सौंपा था. एसडीपीओ अनुज उरांव की तरफ से जांच कर रिपोर्ट एसपी को सौंप दी गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. कल सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक को स्पष्टीकरण नोटिस दिया गया. इसमें यह लिखा गया की एंबुलेंस क्यों नहीं उपलब्ध कराया गया है. इसी संबंध में उनसे जवाब मांगा गया है.

इसे भी पढ़ें-यूके से दिल्ली लौटे 256 यात्री, दो यात्री कोरोना से संक्रमित


प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
वहीं उपायुक्त के निर्देश पर मांडू बीडीओ विनय कुमार ने भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से अलग से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी चिकित्सा प्रभारी मांडू ने सिविल सर्जन को भेजे गए स्पष्टीकरण के जवाब में उन्होंने लिखा है कि मांडू थाना प्रभारी की तरफ से समय पर सूचना नहीं दिए जाने के कारण पुलिस को शव वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सका. उन्होंने लिखा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी.

रामगढ़: जिले में स्ट्रेचर से शव घसीटकर थाने ले जाने के मामले में अभी तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दरअसल मांडू थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में सीसीएल सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस की तरफ से स्ट्रेचर में शव को बांधकर पुलिस अपनी गाड़ी में टोचन कर शव को थाने ले गई. पुलिस के इस शर्मनाक कदम से काफी बवाल हुआ था. मामला बढ़ने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच और स्पष्टीकरण की मांग की गई. हालांकि अब तक किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. 2 दिन बाद भी अब तक पूरा प्रकरण जांच अधीन है.

देखें पूरी खहर
सिक्योरिटी गार्ड की मौत स्ट्रेचर पर शव घसीटकर ले जाने की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक की तरफ से रामगढ़ एसडीपीओ को पूरे घटना की जांच करने का जिम्मा सौंपा था. एसडीपीओ अनुज उरांव की तरफ से जांच कर रिपोर्ट एसपी को सौंप दी गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. कल सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक को स्पष्टीकरण नोटिस दिया गया. इसमें यह लिखा गया की एंबुलेंस क्यों नहीं उपलब्ध कराया गया है. इसी संबंध में उनसे जवाब मांगा गया है.

इसे भी पढ़ें-यूके से दिल्ली लौटे 256 यात्री, दो यात्री कोरोना से संक्रमित


प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
वहीं उपायुक्त के निर्देश पर मांडू बीडीओ विनय कुमार ने भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से अलग से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी चिकित्सा प्रभारी मांडू ने सिविल सर्जन को भेजे गए स्पष्टीकरण के जवाब में उन्होंने लिखा है कि मांडू थाना प्रभारी की तरफ से समय पर सूचना नहीं दिए जाने के कारण पुलिस को शव वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सका. उन्होंने लिखा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.