रामगढ़: जिले में स्ट्रेचर से शव घसीटकर थाने ले जाने के मामले में अभी तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दरअसल मांडू थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में सीसीएल सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस की तरफ से स्ट्रेचर में शव को बांधकर पुलिस अपनी गाड़ी में टोचन कर शव को थाने ले गई. पुलिस के इस शर्मनाक कदम से काफी बवाल हुआ था. मामला बढ़ने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच और स्पष्टीकरण की मांग की गई. हालांकि अब तक किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. 2 दिन बाद भी अब तक पूरा प्रकरण जांच अधीन है.
इसे भी पढ़ें-यूके से दिल्ली लौटे 256 यात्री, दो यात्री कोरोना से संक्रमित
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
वहीं उपायुक्त के निर्देश पर मांडू बीडीओ विनय कुमार ने भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से अलग से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी चिकित्सा प्रभारी मांडू ने सिविल सर्जन को भेजे गए स्पष्टीकरण के जवाब में उन्होंने लिखा है कि मांडू थाना प्रभारी की तरफ से समय पर सूचना नहीं दिए जाने के कारण पुलिस को शव वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सका. उन्होंने लिखा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी.