रामगढ़: भाजपा के जिला कार्यालय में रविवार को रामगढ़ उपचुनाव को लेकर एनडीए घटक दलों की समन्वय बैठक हुई. इस दौरान घटक दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान नेताओं ने गठबंधन के प्रत्याशी सुनीता चौधरी को कैसे जीत दिलाई जाए, उसके लिए रणनीति तैयार की. सभी को बताया गया है कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ता मजबूती से गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए कमर कस लें.
ये भी पढ़ें: Ramgarh By Election: उपचुनाव की तैयारी में प्रशासन, जिला के सभी बॉर्डर सील, हो रही है सघन जांच
आजसू हमारे पुराने सहिया हैं- दीपक प्रकाश: इस बैठक में मौजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि आजसू से झारखंड गठन के पहले से हमारा गठबंधन है. ये हमारे पुराने सहिया हैं और हमें सहिया धर्म निभाना है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पांच लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था और नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. सीएम ने कहा था वादा पूरा नहीं होने पर राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा. इस तरह के कई झांसे देकर वह सत्ता में तो आ गए, लेकिन न तो नौकरी दी और न ही भत्ता. अब इनके राजनीतिक जीवन पर जनता ने सवाल पूछना शुरू कर दिया है. साथ ही आज जनता के बीच हेमंत सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है जो इस उपचुनाव में भी देखने को मिलेगा.
भ्रष्टाचार के जनक हेमंत को हटाना जरूरी- जयंत सिन्हा: वहीं, हजारीबाग से लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा ने भी हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झूठे वादे करने वाली हेमंत सोरेन सरकार ने न सिर्फ झारखंड की जनता को ठगा, बल्कि पेट्रोल वाउचर जारी कर राहत देने के नाम पर गरीबी का मजाक भी उड़ाया. इसलिए इस लूट, झूठ और भ्रष्टाचार के जनक हेमंत को हटाना जरूरी है. उपचुनाव नहीं यह धर्मयुद्ध है. इसको जीतने के लिए हमें कुछ बातों को ध्यान देने के लिए बूथ स्तर पर आजसू और भाजपा का तालमेल होना जरूरी है. उन्होंने कहा यह उपचुनाव एनडीए और महागठबंधन के बीच एक युद्ध के समान है, जिसमें घर-घर जाकर हमें अपने वोटरों को अपना वोट डालने के लिए प्रेरित भी करना होगा.
बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद: एनडीए की इस समन्वय बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सह चुनाव प्रभारी आदित्य साहू, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, रामगढ़ विधानसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, आजसू के देवशरण भगत सहित आजसू और भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.