रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र से नक्सलियों ने 5 दिन पहले गार्ड राजू महतो का अपहरण किया था. जिसका अब तक कोई सुराग नहीं पाया है. पुलिस के हाथ फिलहाल खाली है. अपहरण की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं राजू के परिजनों का कहना है कि जबतक राजू घर वापस नहीं आता वो पूरे परिवार के साथ अनशन पर बैठेंगे.
क्या था पूरा मामला?
उग्रवादी संगठन टीपीसी दस्ते ने मंगलवार को चितरपुर रेलवे ओवर के पास बन रहे फोरलेन से राजू का अपहरण कर लिया था. बताया जा रहा कि राजू मंगलवार की रात रजरप्पा मंदिर जाने वाले रास्ते में सांडी से कुछ दूर एक अन्य गार्ड परमेश्वर साव के साथ ड्यूटी कर रहा था. इसी बीच 8-10 की संख्या में पहुंचे टीपीसी के उग्रवादियों ने उसे कब्जे में ले लिया और दूसरे गार्ड परमेश्वर साव के हाथ में एक मोबाइल नंबर लिखे पर्ची थमा कर ठेकेदार को उक्त नंबर पर संपर्क करने तथा काम बंद करने की धमकी दी.
उसी दौरान राजू को अपने साथ जंगल के रास्ते ले गया. पुलिस ने अपहृत राजू कुमार के साथ ड्यूटी पर तैनात गार्ड परमेश्वर साव से पूछताछ कर रही है. उसने बताया कि सभी उग्रवादी के चेहरे पर गमछा बंधा था.
पुलिस मामले में कर रही पूछताछ
पुलिस द्वारा उसकी सकुशल रिहाई को लेकर कई संभावित जगहों पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने शक के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.