रामगढ़: कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार झारखंड सरकार ने दुर्गा पूजा मनाने के लिए छूट दी है. देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर (Rajrappa Temple) में भी शारदीय नवरात्र को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. नवरात्र के मौके पर देशभर से भक्त यहां पहुंचते हैं. ऐसे में मन्दिर न्यास समिति ने तैयारी शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढे़ं: रजरप्पा में खुल गया मां छिन्नमस्तिके का दरबार, मास्क पहनकर ही श्रद्धालु कर सकेंगे प्रवेश
विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारी जोरों से चल रही है. 7 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो जाएगा. इस बार नवरात्र 8 दिनों का है. मां छिन्मस्तिका मंदिर में देश के कोने-कोने से भक्त पहुंचते हैं और आराधना करते हैं. यहां साधक नवरात्र में पाठ के लिए भी पहुंचते हैं और 9 दिनों का मंदिर परिसर में पाठ करते हैं. परिसर के सभी हवन कुंडों की साफ-सफाई की गई है, ताकि साधकों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. वहीं दूसरी ओर कोविड-प्रोटोकॉल के पालन करते हुए भक्तों को मां का दर्शन कराया जा रहा है. इस बार भी पूरे मंदिर को कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा सजाया जाएगा. मंदिर परिसर की सजावट काफी आकर्षक की जाएगी.
15 अक्टूबर को दशहरा
7 अक्टूबर को कलश स्थापना की जाएगी. 14 अक्टूबर को महानवमी और 15 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. पुजारियों के अनुसार इस साल चतुर्थी तिथि का क्षय होने के कारण नवरात्रि 8 दिनों की होगी. 14 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्र के दिन मां दुर्गा की अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी. इस साल मां दुर्गा पालकी पर सवार होकर आएंगी. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है. सुबह 6:40 से 8:47 तक अभिजीत मुहूर्त 11:36 से 12:24 तक कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त है.