ETV Bharat / state

Ramgarh News: रामगढ़ सदर अस्पताल में दोगुना पार्किंग शुल्क, नगर परिषद के ठेकेदार की धांधली - झारखंड न्यूज

रामगढ़ सदर अस्पताल में दोगुना पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है. नगर परिषद के ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लग रहे हैं. इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Municipal Council contractor rigged on parking fee in Ramgarh Sadar Hospital
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 20, 2023, 6:54 PM IST

Updated : May 20, 2023, 7:42 PM IST

देखें पूरी खबर

रामगढ़ः जिले के सदर अस्पताल के गेट के बाहर कालीकरण सड़क पर गाड़ियों की पार्किंग कराकर उनसे दोगुना शुल्क वसूला जा रहा है. नगर परिषद के संवेदक द्वारा पार्किंग स्थल नहीं होने के बावजूद निविदा में अंकित मूल्य से दोगुना राशि लिया जा रहा है. रामगढ़ सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों व उनके साथ आने वाले परिजनों से वसूल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- जेएससीए मैदान रांची में मैच देखने आ रहे फैन्स से पार्किंग के नाम पर 'लूट', एचईसी अधिकारी बोले- हमने तय ही नहीं की फीस

धांधली का आलम ऐसा है कि पार्किंग के ठेकेदार मरीजों और उनके परिजनों के वाहनों को सदर अस्पताल के अंदर जाने से गेट पर ही रोक देते हैं. कालीकरण सड़क पर ही कार या बाइक या ऑटो को जबरन रोककर पार्किंग के नाम पर शुल्क वसूल रहे हैं. नगर परिषद के संवेदक का मनोबल इतना बड़ा हुआ है कि कालीकरण सड़क पर खड़ी गाड़ियों से भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम जब वहां पहुंची तो देखा कि नगर परिषद के संवेदक कालीकरण सड़क पर गाड़ियों को खड़ा करवाकर जबरन अस्पताल आने वाले मरीज व उनके परिजनों से नगर परिषद द्वारा निर्धारित पार्किंग शुल्क से दोगुना राशि ले रहा है. बाइक सवार से 5 रुपये के टोकन से 10 रुपया और चार पहिया वाहनों से 10 रुपये की रसीद से 20 रुपया लिया जा रहा है. अस्पताल आने मरीजों के परिजनों का कहना है कि सदर अस्पताल में 5 रुपये के टोकन में इलाज हो जाता है लेकिन यहां तो इलाज से ज्यादा महंगा गाड़ियों की पार्किंग हो गया है.

गाड़ी रुकवाकर ले लेते हैं पैसाः रामगढ़ सदर अस्पताल आने वाले मरीजों के परिजनों ने बताया कि गाड़ी अंदर ले जा रहे थे लेकिन पार्किंग के ठेकेदार गाड़ी को बाहर खड़ा करने का दबाव बनाया. गाड़ी को सदर अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया, इतना ही बुजुर्ग और महिला भी साथ में थी, उन्हें भी उतरवा दिया. वहीं दूसरे बाइक सवार ने भी कहा कि 5 रुपया का रसीद देकर 10 रुपया पार्किंग शुल्क लिया गया है. लेकिन पार्किंग शुल्क वसूल रहे युवक ने गाड़ी लेकर आने वाले युवक को धमकाते हुए कहा कि 5 रुपया ही तुमने दिया है फालतू का मत बोलो.

ठेकेदार की धांधली का आलम ऐसा है कि शिक्षक बहाली में पास हुए शिक्षक फिटनेस अपने स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे थे, उनसे भी पार्किंग शुल्क ले लिए गए. संवेदक द्वारा गाड़ी खड़ी करने वाले टोकन में लिखी राशि को पेन से मिटा देते हैं और सदर अस्पताल के गेट के बाहर कालीकरण सड़क पर खड़े होने वाले बाइक से पार्किंग शुल्क के नाम पर 5 रुपया की जगह 10 वसूल ले रहे हैं.

सवाल पूछने पर करते हैं बकझकः सदर अस्पताल से इलाज करवा कर निकल रहे सुदूरवर्ती गांव के पिता-पुत्र से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 10 रुपया लिया, इसपर शुल्क वसूल रहे युवक ने कहा कि 10 रुपया नहीं आप से 5 रुपया लिया गया है. जब ईटीवी भारत की टीम ने पार्किंग का पैसा वसूल रहे युवक से पूछा कि कितना पैसा लिया है तो वह सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए बाइक सवार पर सारा गुस्सा उतार दिया और इलाज कराने आए पिता-पुत्र के साथ बकझक करने लगा. मामले को बढ़ता देख पार्किंग शुल्क ले रहे युवक ने 5 रुपया बाइक सवार को वापस कर दिया.

अवैध रूप से दोगुना पार्किंग शुल्क वसूल रहे युवक से जब पूछा गया तो उसने कहा कि आज से 5 रुपया लेने का आदेश हो गया है, क्या करें धूप में रहते हैं तो 10 रुपया ले लिए तो क्या गुनाह कर दिए. अगर आज से 5 रुपया लिया जाने लगा तो तय है कि इससे पूर्व में सदर अस्पताल आने वाले बाइक सवारों से 10 रुपया लिया जा रहा था, जो पूरी तरह नियम विरुद्ध है.

इस पूरे मामले में अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जावेद हुसैन से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की बात होगी तो संवेदक को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

नगर परिषद के संवेदक सदर अस्पताल के गेट के बाहर कालीकरण सड़क पर जबरन पार्किंग शुल्क के नाम पर दोगुनी राशि वसूल रहे हैं. इस पर क्या कार्रवाई होगी यह तो पता नहीं लेकिन इससे यह स्पष्ट हो गया है कि संवेदक नगर परिषद के नियमों को ताक पर रख वसूली कर रहे हैं और नगर परिषद नियमों का अनुपालन कराने में अक्षम दिख रहा है.

देखें पूरी खबर

रामगढ़ः जिले के सदर अस्पताल के गेट के बाहर कालीकरण सड़क पर गाड़ियों की पार्किंग कराकर उनसे दोगुना शुल्क वसूला जा रहा है. नगर परिषद के संवेदक द्वारा पार्किंग स्थल नहीं होने के बावजूद निविदा में अंकित मूल्य से दोगुना राशि लिया जा रहा है. रामगढ़ सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों व उनके साथ आने वाले परिजनों से वसूल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- जेएससीए मैदान रांची में मैच देखने आ रहे फैन्स से पार्किंग के नाम पर 'लूट', एचईसी अधिकारी बोले- हमने तय ही नहीं की फीस

धांधली का आलम ऐसा है कि पार्किंग के ठेकेदार मरीजों और उनके परिजनों के वाहनों को सदर अस्पताल के अंदर जाने से गेट पर ही रोक देते हैं. कालीकरण सड़क पर ही कार या बाइक या ऑटो को जबरन रोककर पार्किंग के नाम पर शुल्क वसूल रहे हैं. नगर परिषद के संवेदक का मनोबल इतना बड़ा हुआ है कि कालीकरण सड़क पर खड़ी गाड़ियों से भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम जब वहां पहुंची तो देखा कि नगर परिषद के संवेदक कालीकरण सड़क पर गाड़ियों को खड़ा करवाकर जबरन अस्पताल आने वाले मरीज व उनके परिजनों से नगर परिषद द्वारा निर्धारित पार्किंग शुल्क से दोगुना राशि ले रहा है. बाइक सवार से 5 रुपये के टोकन से 10 रुपया और चार पहिया वाहनों से 10 रुपये की रसीद से 20 रुपया लिया जा रहा है. अस्पताल आने मरीजों के परिजनों का कहना है कि सदर अस्पताल में 5 रुपये के टोकन में इलाज हो जाता है लेकिन यहां तो इलाज से ज्यादा महंगा गाड़ियों की पार्किंग हो गया है.

गाड़ी रुकवाकर ले लेते हैं पैसाः रामगढ़ सदर अस्पताल आने वाले मरीजों के परिजनों ने बताया कि गाड़ी अंदर ले जा रहे थे लेकिन पार्किंग के ठेकेदार गाड़ी को बाहर खड़ा करने का दबाव बनाया. गाड़ी को सदर अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया, इतना ही बुजुर्ग और महिला भी साथ में थी, उन्हें भी उतरवा दिया. वहीं दूसरे बाइक सवार ने भी कहा कि 5 रुपया का रसीद देकर 10 रुपया पार्किंग शुल्क लिया गया है. लेकिन पार्किंग शुल्क वसूल रहे युवक ने गाड़ी लेकर आने वाले युवक को धमकाते हुए कहा कि 5 रुपया ही तुमने दिया है फालतू का मत बोलो.

ठेकेदार की धांधली का आलम ऐसा है कि शिक्षक बहाली में पास हुए शिक्षक फिटनेस अपने स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे थे, उनसे भी पार्किंग शुल्क ले लिए गए. संवेदक द्वारा गाड़ी खड़ी करने वाले टोकन में लिखी राशि को पेन से मिटा देते हैं और सदर अस्पताल के गेट के बाहर कालीकरण सड़क पर खड़े होने वाले बाइक से पार्किंग शुल्क के नाम पर 5 रुपया की जगह 10 वसूल ले रहे हैं.

सवाल पूछने पर करते हैं बकझकः सदर अस्पताल से इलाज करवा कर निकल रहे सुदूरवर्ती गांव के पिता-पुत्र से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 10 रुपया लिया, इसपर शुल्क वसूल रहे युवक ने कहा कि 10 रुपया नहीं आप से 5 रुपया लिया गया है. जब ईटीवी भारत की टीम ने पार्किंग का पैसा वसूल रहे युवक से पूछा कि कितना पैसा लिया है तो वह सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए बाइक सवार पर सारा गुस्सा उतार दिया और इलाज कराने आए पिता-पुत्र के साथ बकझक करने लगा. मामले को बढ़ता देख पार्किंग शुल्क ले रहे युवक ने 5 रुपया बाइक सवार को वापस कर दिया.

अवैध रूप से दोगुना पार्किंग शुल्क वसूल रहे युवक से जब पूछा गया तो उसने कहा कि आज से 5 रुपया लेने का आदेश हो गया है, क्या करें धूप में रहते हैं तो 10 रुपया ले लिए तो क्या गुनाह कर दिए. अगर आज से 5 रुपया लिया जाने लगा तो तय है कि इससे पूर्व में सदर अस्पताल आने वाले बाइक सवारों से 10 रुपया लिया जा रहा था, जो पूरी तरह नियम विरुद्ध है.

इस पूरे मामले में अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जावेद हुसैन से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की बात होगी तो संवेदक को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

नगर परिषद के संवेदक सदर अस्पताल के गेट के बाहर कालीकरण सड़क पर जबरन पार्किंग शुल्क के नाम पर दोगुनी राशि वसूल रहे हैं. इस पर क्या कार्रवाई होगी यह तो पता नहीं लेकिन इससे यह स्पष्ट हो गया है कि संवेदक नगर परिषद के नियमों को ताक पर रख वसूली कर रहे हैं और नगर परिषद नियमों का अनुपालन कराने में अक्षम दिख रहा है.

Last Updated : May 20, 2023, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.