रामगढ़ः रामगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ घंटों का ही वक्त बचा हुआ. शनिवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन विधानसभा क्षेत्र में जमकर प्रचार हुआ. इसके बाद शाम पांच के बाद से सभी दल जनसंपर्क और डोर-टू-डोर कैम्पेन में लग गए. लेकिन शनिवार को एनडीए के चुनावी बाइक रैली में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा जख्मी हो गए, उनके पैरों में चोट लगी है.
इसे भी पढ़ें- Ramgarh By-Election: रामगढ़ उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चले डोर-टू-डोर, घर-घर जाकर मांगेंगे वोट
रामगढ़ में उपचुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में शनिवार को प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी की बाइक रैली हुई. इस दौरान हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा अनियंत्रित हो गए और खुद चला रहे बाइक से गिर गए. इस दौरान जयंत सिन्हा को पैर में चोट लगी. सांसद के बीच सड़क गिरने के कारण कुछ देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी. लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें उठाया.
बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा के नेतृत्व में रामगढ़ शहर में बाइक रैली निकाली गई थी. इस रैली को शहर के चट्टी बाजार से थाना चौक, सुभाष चौक होते हुए रामगढ़ कॉलेज जाना था. लेकिन सुभाष चौक से पहले झंडा चौक मोड़ के पास सांसद की बाइक अनियंत्रित हो गई, जिस कारण बाइक पर सवार जयंत सिन्हा भी गिर गए. जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और कई लोगों ने मिलकर उन्हें सड़क से उठाया. बाइक से गिरने के कारण केवल उनके पैर में चोट लगी.
चोट लगने के बाद उनकी तुरंत मरहम-पट्टी की गयी. इस पर कई कार्यकर्ताओं ने उनका हौसला बढ़ाते हुए सांसद से कहा कि वो शेर हैं, इन छोटे-मोटे चोटों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसके बाद वो पैरों में पट्टी बांधकर ही चुनावी रैली में हिस्सा लिया. यहां बता दें कि बीजेपी की ओर से आयोजित इस बाइक रैली में अधिकतर लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आए. पार्टी कार्यकर्ता बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में नारे लगाते देखे गए.