रामगढ़ः जिला के पीटीपीएस कॉलेज पतरातू में 100 बेड का ऑक्सीजन बेड युक्त कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन का उद्घाटन किया गया. हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के साथ एनटीपीसी पीवीयूएनएल प्रबंधन सीईओ ने वर्चुअल रूप से इस सेंटर की शुरुआत की. कोविड केयर सेंटर बनने से स्थानीय लोगों को काफी मदद मिलेगी. क्षेत्र के लोगों का इलाज उनके क्षेत्र में ही संभव हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें- निजी नर्सिंग होम पर बड़ी कार्रवाई, 45 दिनों के लिए लाइसेंस सस्पेंड
कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन के बाद लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा ने पीवीयूएनएल प्रबंधन को हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पतरातू में अस्थायी कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा.
विधायक अंबा प्रसाद पहुंचीं अस्थायी अस्पताल
वर्चुअल उद्घाटन होने के बाद विधायक अंबा प्रसाद ने अस्थायी अस्पताल पहुंचकर उसका विधिवत तरीके से नारियल फोड़ते हुए कोविड मरीजों की सेवा के लिए सेंटर को समर्पित किया. साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से कोविड सेंटर का निरीक्षण कर ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरूरत की सामग्रियां भी उपलब्ध कराई. कोविड केयर सेंटर बनाने में सहयोग करने पर पूरे पीवीयूएनएल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया. कोविड सेंटर यहां के लोगों के लिए कोरोना के इलाज की सुविधाओं से युक्त है. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कोरोना के इस जंग में हर कदम पर उनके साथ खड़ी हूं. आप लोगों के सहयोग से हम कोरोना पर अवश्य काबू पाएंगे. कोरोना के लिए इलाके के स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन बेड समेत अन्य उपकरणों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.