रामगढ़: बरकाकाना इंटक (तिवारी गुट) के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर सिंह फौजी पर एक महिला ने 20 साल तक यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने डीजीपी से मिलकर पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद एसपी ने पूरे मामले की जांच कराई.
आरोपी गिरफ्तार
वहीं, बरकाकाना ओपी प्रभारी के साथ-साथ एसडीपीओ पतरातू ने पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच और पूछताछ की. जिसके बाद बरकाकाना ओपी में मामला दर्ज करते हुए आरोपी रामेश्वर सिंह फौजी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- कुख्यात नक्सली कमांडर दीत नाग गिरफ्तार, 2 लाख का था इनाम
आरोपी भेजा गया जेल
पीड़ित ने बताया है कि रामेश्वर सिंह फौजी ने 20 सालों तक उसका शारीरिक शोषण किया. पीड़ित ने बताया कि पिता के निधन के बाद वह सीसीएल में नौकरी के लिए रामेश्वर सिंह फौजी के संपर्क में आई थी. जिसके बाद रामेश्वर ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया. पीड़ित ने बताया कि विरोध किए जाने पर वह उसके छोटे-भाई और बहनों को जान से मार देने की धमकी देता था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.