रामगढ़: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन इसके ठीक एक दिन बाद जिले के ही भदानी नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों ने देर रात थाने पहुंच मामला दर्ज कराया.
लड़की के साथ दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय नाबालिग अपने रिश्तेदार भाई के साथ मंदिर गई थी. मंदिर से पैदल वापस अपने गांव लौटने के दौरान गांव के ही दो युवक दीपक यादव और शेखर करमाली ने नाबालिग और उसके भाई के साथ मारपीट की और उनसे रुपये छीन लिए और लड़की के साथ दुष्कर्म किया.
ग्रामीणों में आक्रोश
आरोपी ने धमकी दी कि यदि इस घटना के बारे में किसी को जानकारी दी तो इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जाएगा. घटना के बाद पीड़िता और उसके भाई दुष्कर्म की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीण थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में दो पक्षों में झड़प, काबू करने के लिए पुलिस ने भांजी लाठी
छापेमारी जारी
हालांकि, अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. दोनों आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस पूरे मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.