रामगढ़: जिले के बरलंगा थाना क्षेत्र में देर रात शौच करने जाने के दौरान युवती से छेड़छाड़ की गई. इस घटना के बाद विवाद शुरू हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद मोहल्ले के लोग उग्र हो गये और महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमे ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशिक्षु दरोगा, एएसआई और चौकीदार तीनों घायल हो गए. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल मोहल्ले में पहुंच कर तीन गांव वालों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए तीनों लोगों को छुड़वाने के लिए महिलाओं ने बरलांगा थाना का घेराव किया.
जानकारी के अनुसार गांव के एक चौकीदार राज कुमार तांती ने शौच करने जा रही युवती से छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद विवाद हुआ और गांव वालों ने उसकी धुनाई कर दी लेकिन चौकीदार ने अपने रसूख के बल पर बरलंगा थाना में फोन किया जिसके बाद मौके पर पहुंचे गश्ती दल में शामिल प्रशिक्षु दारोगा जय प्रकाश शर्मा, एएसआई सुरेश रजक सदल-बल वहां पहुंचे और वहां भीड़ देखते हुए मौजूद दो-तीन लोगों को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद मौजूद महिलाओं ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. गांव की महिलाओं ने पुलिस को खदेड़ दिया. बरलंगा थाना पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला करने के मामले में एक दर्जन लोगों पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. दो लोगों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
ये भी देखें- गांधी ग्राम के भूमिहीनों को मिलेगा अपना घर, ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद मिला पीएम आवास योजना का लाभ
महिलाओं ने बताया कि पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है जबकि लोगों ने भी थाने में आवेदन दिया है, जिसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. तीन गांव वालों को हिरासत में लिये जाने के बाद महिलाओं ने विरोध में थाने का घेराव किया. इस दौरान गांव की महिलाओं ने हिरासत में लिये गये लोगों को छोड़ने की मांग कर रही थी.