ETV Bharat / state

Ramgarh News: रामगढ़ बस स्टैंड का आधुनिकीकरण, रामगढ़ डीसी ने निर्माण कार्य का लिया जायजा

रामगढ़ छावनी परिषद स्थित भगवान बिरसा मुंडा बस स्टैंड का सुंदरीकरण और आधुनिकीकरण किया जा रहा है. इसको लेकर रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा ने रामगढ़ बस स्टैंड का जायजा लिया. इसके साथ उन्होंने जीआईआईडीसीओ द्वारा किए जा रहे काम को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए.

Modernization of Bhagwan Birsa Munda Bus Stand at Ramgarh Cantonment
रामगढ़ छावनी में भगवान बिरसा मुंडा बस स्टैंड का आधुनिकीकरण
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 12:58 PM IST

देखें वीडियो

रामगढ़ः जिला में स्थित बस पड़ाव का कायाकल्प किया जा रहा है. आने वाले दिनों में लोगों को सुविधा देने के लिए रामगढ़ बस स्टैंड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसको लेकर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. गुरुवार को इसी निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए जिला उपायुक्त मौके पर पहुंची और बस पड़ाव का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के एकमात्र बस स्टैंड में भी नहीं हैं बुनियादी सुविधाएं, यात्री होते हैं परेशान

रामगढ़ छावनी परिषद स्थित भगवान बिरसा मुंडा बस पड़ाव का सुंदरीकरण व आधुनिकीकरण किया जा रहा है. इसको लेकर रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा ने कंस्ट्रक्शन कर रही कंपनी को कई दिशा निर्देश दिए हैं और समय अवधि में काम पूरा करने का निर्देश भी दिया. बस स्टैंड का जायजा लेने के बाद डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि डीएमएफटी फंड से भगवान बिरसा मुंडा बस पड़ाव का सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण का काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में यह बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यहां आने वाले यात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इस बस स्टैंड का आधुनिकीकरण जीआईआईडीसीओ द्वारा किया जा रहा है.

जिला का एकमात्र भगवान बिरसा मुंडा बस स्टैंड रामगढ़ छावनी क्षेत्र में अवस्थित है जो कई वर्षों से अपनी दुर्दशा झेल रहा था. लेकिन इसको लेकर जिला प्रशासन ने रामगढ़ छावनी परिषद की ओर से इस बस स्टैंड को आधुनिक बनाने के लिए सहमति दे दी है. इस सहमति के बाद लगभग चार करोड़ की लागत से डीएमएफटी फंड से छावनी परिषद भगवान बिरसा मुंडा बस स्टैंड का सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण का काम शुरू हो गया है. आने वाले एक वर्ष में बस स्टैंड को आधुनिक रूप से तैयार किया जाएगा. जिससे यहां आने वाली बसों के लिए सुविधा, उन्हें खड़ा रखने का नियत स्थान, इसके अलावा यहां यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी दी जाएंगी. जिससे किसी भी तरह की कोई परेशानी यात्रियों को ना हो.

इसी के मद्देनजर रामगढ़ बस स्टैंड का कायाकल्प किया जा रहा है. जिसमे यात्रियों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था, बेंच, स्टैंड के अंदर बूथों को बढ़िया से बनाया जाएगा, बरसात में बस स्टैंड पर विभिन्न जगह जमा होने वाले गंदे पानी सहित सफाई की व्यवस्था होगी. बस स्टैंड को जी+1 बनाया जा रहा है, जो तैयार होने के बाद एकदम नये लुक में नजर आएगा. यह बस स्टैंड बाहर से आने वाले यात्रियों को भी अपनी ओर आकर्षित करेगा.

देखें वीडियो

रामगढ़ः जिला में स्थित बस पड़ाव का कायाकल्प किया जा रहा है. आने वाले दिनों में लोगों को सुविधा देने के लिए रामगढ़ बस स्टैंड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसको लेकर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. गुरुवार को इसी निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए जिला उपायुक्त मौके पर पहुंची और बस पड़ाव का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के एकमात्र बस स्टैंड में भी नहीं हैं बुनियादी सुविधाएं, यात्री होते हैं परेशान

रामगढ़ छावनी परिषद स्थित भगवान बिरसा मुंडा बस पड़ाव का सुंदरीकरण व आधुनिकीकरण किया जा रहा है. इसको लेकर रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा ने कंस्ट्रक्शन कर रही कंपनी को कई दिशा निर्देश दिए हैं और समय अवधि में काम पूरा करने का निर्देश भी दिया. बस स्टैंड का जायजा लेने के बाद डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि डीएमएफटी फंड से भगवान बिरसा मुंडा बस पड़ाव का सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण का काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में यह बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यहां आने वाले यात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इस बस स्टैंड का आधुनिकीकरण जीआईआईडीसीओ द्वारा किया जा रहा है.

जिला का एकमात्र भगवान बिरसा मुंडा बस स्टैंड रामगढ़ छावनी क्षेत्र में अवस्थित है जो कई वर्षों से अपनी दुर्दशा झेल रहा था. लेकिन इसको लेकर जिला प्रशासन ने रामगढ़ छावनी परिषद की ओर से इस बस स्टैंड को आधुनिक बनाने के लिए सहमति दे दी है. इस सहमति के बाद लगभग चार करोड़ की लागत से डीएमएफटी फंड से छावनी परिषद भगवान बिरसा मुंडा बस स्टैंड का सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण का काम शुरू हो गया है. आने वाले एक वर्ष में बस स्टैंड को आधुनिक रूप से तैयार किया जाएगा. जिससे यहां आने वाली बसों के लिए सुविधा, उन्हें खड़ा रखने का नियत स्थान, इसके अलावा यहां यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी दी जाएंगी. जिससे किसी भी तरह की कोई परेशानी यात्रियों को ना हो.

इसी के मद्देनजर रामगढ़ बस स्टैंड का कायाकल्प किया जा रहा है. जिसमे यात्रियों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था, बेंच, स्टैंड के अंदर बूथों को बढ़िया से बनाया जाएगा, बरसात में बस स्टैंड पर विभिन्न जगह जमा होने वाले गंदे पानी सहित सफाई की व्यवस्था होगी. बस स्टैंड को जी+1 बनाया जा रहा है, जो तैयार होने के बाद एकदम नये लुक में नजर आएगा. यह बस स्टैंड बाहर से आने वाले यात्रियों को भी अपनी ओर आकर्षित करेगा.

Last Updated : Mar 17, 2023, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.