ETV Bharat / state

रामगढ़ में मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन, एक साथ कई लोग ले सकते हैं वैक्सीन - रामगढ़ में मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर

रामगढ़ के गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मॉडल टीका केंद्र का उद्घाटन किया गया है. डीसी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मॉडल टीका केंद्र बनाया है. इस टीकाकरण केंद्र में एक साथ बड़ी संख्या में लोगों की बैठने की व्यवस्था है.

model vaccination center inaugurated in ramgarh
मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 7:59 AM IST

Updated : Jun 11, 2021, 9:31 AM IST

रामगढ़ः जिला में गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मॉडल टीका केंद्र का उद्घाटन किया गया. यह अस्थायी रूप से मॉडल टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जहां एक बार में बड़ी संख्या में लोग 45 वर्ष से ऊपर वाले लोग तत्काल रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन ले सकते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धनबाद में अफवाहों के कारण टीकाकरण की गति हुई धीमी, डीसी और डीडीसी ग्रामीणों को जागरूक करने में जुटे

डीसी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मॉडल टीका केंद्र बनाया है. अब यहां बड़े स्तर पर लोगों का टीकाकरण कराया जा सकता है. मॉडल टीकाकरण केंद्र सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस टीकाकरण केंद्र में एक साथ बड़ी संख्या में लोगों की बैठने की व्यवस्था है, जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए दो पंजीकरण काउंटर, एक ऑब्जरवेशन काउंटर बनाया गया है. टीका लगवाने के बाद लोगों की मॉनिटरिंग की जाएगी और केंद्र पर ही लोगों को सर्टिफिकेट भी दे दिया जाएगा. यही नहीं जागरूक करने के लिए लोगों को मास्क और सेनेटाइजर भी दिया जा रहा है. इस टीकाकरण केंद्र में सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ जागरुकता के लिए टीवी भी लगाया गया है.

रामगढ़ डीसी संदीप सिंह ने कहा कि मॉडल टीका केंद्र के बनने से अब लोगों को यहां बड़ी संख्या में टीका दिया जाएगा. 18 प्लस के लोगों के लिए भी यहां टीका दिया जाएगा, पर उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उन्होंने लोगों से टीका लेने की अपील की है और कहा कि किसी भी भ्रम की स्थिति में लोग ना रहें, टीका सुरक्षित है प्रभावशाली है, इसलिए लोगों को आगे बढ़कर टीका लेना चाहिए अब तक जिला में लगभग डेढ़ लाख लोग वैक्सीन ले चुके हैं.

रामगढ़ः जिला में गुरु नानक पब्लिक स्कूल में मॉडल टीका केंद्र का उद्घाटन किया गया. यह अस्थायी रूप से मॉडल टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जहां एक बार में बड़ी संख्या में लोग 45 वर्ष से ऊपर वाले लोग तत्काल रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन ले सकते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धनबाद में अफवाहों के कारण टीकाकरण की गति हुई धीमी, डीसी और डीडीसी ग्रामीणों को जागरूक करने में जुटे

डीसी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मॉडल टीका केंद्र बनाया है. अब यहां बड़े स्तर पर लोगों का टीकाकरण कराया जा सकता है. मॉडल टीकाकरण केंद्र सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस टीकाकरण केंद्र में एक साथ बड़ी संख्या में लोगों की बैठने की व्यवस्था है, जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए दो पंजीकरण काउंटर, एक ऑब्जरवेशन काउंटर बनाया गया है. टीका लगवाने के बाद लोगों की मॉनिटरिंग की जाएगी और केंद्र पर ही लोगों को सर्टिफिकेट भी दे दिया जाएगा. यही नहीं जागरूक करने के लिए लोगों को मास्क और सेनेटाइजर भी दिया जा रहा है. इस टीकाकरण केंद्र में सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ जागरुकता के लिए टीवी भी लगाया गया है.

रामगढ़ डीसी संदीप सिंह ने कहा कि मॉडल टीका केंद्र के बनने से अब लोगों को यहां बड़ी संख्या में टीका दिया जाएगा. 18 प्लस के लोगों के लिए भी यहां टीका दिया जाएगा, पर उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उन्होंने लोगों से टीका लेने की अपील की है और कहा कि किसी भी भ्रम की स्थिति में लोग ना रहें, टीका सुरक्षित है प्रभावशाली है, इसलिए लोगों को आगे बढ़कर टीका लेना चाहिए अब तक जिला में लगभग डेढ़ लाख लोग वैक्सीन ले चुके हैं.

Last Updated : Jun 11, 2021, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.