रामगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए कोई घर से ना निकले, इसके लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, जिला पुलिस प्रशासन और जागरूक लोगों की कड़ी मेहनत के बाद रामगढ़ जिले में लॉकडाउन का असर दिखने लगा है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग के इस गांव में मत जाना, गलती से किया प्रवेश तो लगेगा 5051 रुपए का फाइन
लॉकडाउन को देखते हुए रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी भी अपने स्तर से गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद कर रही है. वहीं, दूसरे राज्यों के शरणार्थियों की मदद के लिए भी दर्जनों सामाजिक संस्थाएं और समाजिक कार्यकर्ता भी अपने अपने माध्यम से सेवा कर हैं.
रामगढ़ विधायक ममता देवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपात की इस घड़ी में सबको मिल कर लड़ना है और इस महामारी से जीत हासिल करना है. ऐसे समय में सभी को अपने आस-पास के लोगों की मदद करनी चाहिए. कोई भी किसी भी हाल में भूखा न रहे, ये सबको मिलकर सुनिश्चित करना है.
देश में कोरोना को हराने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. विधायक ने कहा कि लॉकडाउन में सब अपने-अपने घरों में ही रहें और प्रशासन की निर्देशित आदेशों का पालन करें. केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी हरसंभव ये प्रयास कर रही है कि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.