रामगढ़: बुधवार को झारखंड के 17 जिलों में पीएम केयर फंड से बने राज्य के 24 PSA प्लांट का उद्घाटन होना था. इसके लिए जिलों में पूरी तैयारी भी की गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सबसे पहले रांची के सदर अस्पताल में इसका उद्घाटन किया और बाकी प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन करना था. लेकिन, इस बीच सीएम को पता चला कि गुरुवार को पीएम इसका उद्घाटन करने वाले हैं. तभी मुख्यमंत्री ने इस पर आपत्ति जताई और प्लान को कैंसिल कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: पीएम का कार्यक्रम हाईजैक, भाजपा का आरोप- सीएम हेमंत ने कैसे कर दिया PSA प्लांट का उद्घाटन
इन सबके बीच रामगढ़ सहित 17 जिलों में भी PSA प्लांट का उद्घाटन होना था. कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की गई थी. विधायक ममता देवी भी कार्यक्रम में पहुंची और देखा कि शिलापट्ट में उनका नाम नहीं है तो भड़क गई. विधायक ने सिविल सर्जन प्रभात कुमार को फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहा है. पूरे मामले की शिकायत झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से करने की बात कही.
हजारीबाग, पाकुड़ समेत कई जिलों में भी इसी तरह का मामला सामने आया. यहां भी कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की गई थी. हजारीबाग में उद्घाटन कार्यक्रम में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी पहुंचीं. उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. सीएम के कार्यक्रम कैंसिल करने के बाद भी यहां लोगों को जानकारी नहीं मिली. विधायक ने फीता काटकर प्लांट का उद्घाटन भी कर दिया.