रामगढ़ः जिले के भदानीनगर ओपी क्षेत्र के तेतरिया पोखर खदान में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक बीते शनिवार की दोपहर से लापता था. परिजनों ने गुमशुदगी को लेकर भुरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. जानकारी के अनुसार भदानीनगर थाना क्षेत्र में पोखरिया के पास मवेशियों को चराने गए ग्रामीणों ने तेतरिया पोखर खदान में शव देखा. इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना भदानीनगर पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें-Video: बारिश के कारण भैरवी नदी का बढ़ा जल स्तर, छिलका पुल के ऊपर से बह रहा पानी
शनिवार से लापता था शख्सः जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव की पहचान सुजल करमाली के रूप में की है. सुजल के परिजनों ने शनिवार देर शाम भुरकुंडा थाने में गुमशुदगी की लिखित सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस और परिजन शनिवार से ही सुजल की तलाश में जुट गए थे. परिजनों ने मामले में दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला कि सुजल भदानीनगर की ओर गया हुआ था. परिजनों ने जानकारी मिलने के बाद शख्स की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला था.
पुलिस ने पोखर से शव को किया बरामदः इधर, स्थानीय लोगों की सूचना पर भदानीनगर पुलिस पोखरिया खदान पहुंची. जहां सुजल करमाली के शव को पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. तेतरिया खदान के पास ही मृतक का मोबाइल, हेलमेट और चप्पल मिला. इस संबंध में भदानीनगर थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद शव को पोखर खदान से निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.