धनबाद/रामगढ़ः पुलिस संस्मरण दिवस पर राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. धनबाद और रामगढ़ में भी शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहीद जवानों के सम्मान में विशेष परेड भी किया गया और शस्त्र झुका कर शहीदों को सलामी दी गई.
ये भी पढ़ें-PoK में 6-10 आतंकी ढेर, भारत के दो जवान शहीद : सेना प्रमुख बिपिन रावत
पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सेना के जवान सीमा पर देश की रक्षा के लिए शहीद होते हैं और पुलिस के जवान सीमा के अंदर देश की रक्षा में शहीद होते हैं. दोनों ही सूरत में शहादत अतुलनीय हैं. इन्हें सम्मान देकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने शहीद जवानों के परिजनों को शॉल देकर सम्मानित भी किया.
वहीं, रामगढ़ में एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने आम लोगों की सुरक्षा और कर्तव्य के दौरान शहीद होकर सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि जवानों को खुद को सुरक्षित रखते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी ईमानदारी के साथ बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए यह संदेश दिया कि 'अपने कर्तव्य में सर्वोच्च बलिदान के लिए कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए'.