रामगढ़: चितरपुर प्रखंड के छतरपुर रेलवे ब्रिज से लेकर रजरप्पा मंदिर तक फोरलेन सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इस काम में लगी क्लासिक इनजीकॉम एजेंसी के दो गार्ड को नक्सलियों ने उठा लिया है. झारखंड के नक्सली संगठन टीपीसी ने इस काम को अंजाम दिया. हालांकि एक गार्ड को नक्सलियों ने पर्चा और धमकी देकर छोड़ दिया. जबकि एक गार्ड को अपने साथ ले गए.
ये भी देखें- रघुवर राज में भूख से मौत की 21वीं घटना, विफलता छिपाना सरकार की आदत: बंधु तिर्की
सेवई दक्षिणी पंचायत की मुखिया राजकुमारी देवी के पुत्र राजू कुमार और परमेश्वर साहू का अपहरण किया गया, लेकिन परमेश्वर साहू को जंगल में पर्चा और धमकी देकर उसे छोड़ दिया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कई लोग काम छोड़ कर भाग गए. जिसके बाद अफवाह उड़ी की नक्सलियों ने दो नहीं बल्कि चार लोगों का अपहरन किया है.
हालांकि पुलिस के जांच के बाद पता चला कि, नक्सलियों ने दो लोगो को रात में पिस्टल के बल पर उठाकर जंगल की ओर ले गए. जिनमें से एक को पर्चा और मोबाइल नंबर देकर संपर्क करने और काम बंद करने की धमकी दी.
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर छापेमारी कर रही है, रजरप्पा थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों का अपहरण हथियार के बल पर टीपीसी उग्रवादी संगठन ने किया है पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.