ETV Bharat / state

नक्सलियों ने किया 2 गार्ड का अपहरण, धमकी और पर्चा देकर एक को छोड़ा - झारखंड न्यूज

चितरपुर रेलवे ओवरब्रिज से लेकर रजरप्पा मंदिर तक बन रहे फोरलेन सड़क निर्माण काम में लगी एजेंसी, क्लासिक इंजीकॉम के दो गार्ड को टीपीसी उग्रवादी हथियार के बल पर अपहरण कर अपने साथ ले गए. हालांकि बाद में एक गार्ड को पर्चा और धमकी देकर छोड़ दिया है.

जांच करती पुलिस
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 7:27 PM IST

रामगढ़: चितरपुर प्रखंड के छतरपुर रेलवे ब्रिज से लेकर रजरप्पा मंदिर तक फोरलेन सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इस काम में लगी क्लासिक इनजीकॉम एजेंसी के दो गार्ड को नक्सलियों ने उठा लिया है. झारखंड के नक्सली संगठन टीपीसी ने इस काम को अंजाम दिया. हालांकि एक गार्ड को नक्सलियों ने पर्चा और धमकी देकर छोड़ दिया. जबकि एक गार्ड को अपने साथ ले गए.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- रघुवर राज में भूख से मौत की 21वीं घटना, विफलता छिपाना सरकार की आदत: बंधु तिर्की


सेवई दक्षिणी पंचायत की मुखिया राजकुमारी देवी के पुत्र राजू कुमार और परमेश्वर साहू का अपहरण किया गया, लेकिन परमेश्वर साहू को जंगल में पर्चा और धमकी देकर उसे छोड़ दिया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कई लोग काम छोड़ कर भाग गए. जिसके बाद अफवाह उड़ी की नक्सलियों ने दो नहीं बल्कि चार लोगों का अपहरन किया है.


हालांकि पुलिस के जांच के बाद पता चला कि, नक्सलियों ने दो लोगो को रात में पिस्टल के बल पर उठाकर जंगल की ओर ले गए. जिनमें से एक को पर्चा और मोबाइल नंबर देकर संपर्क करने और काम बंद करने की धमकी दी.


पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर छापेमारी कर रही है, रजरप्पा थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों का अपहरण हथियार के बल पर टीपीसी उग्रवादी संगठन ने किया है पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

रामगढ़: चितरपुर प्रखंड के छतरपुर रेलवे ब्रिज से लेकर रजरप्पा मंदिर तक फोरलेन सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इस काम में लगी क्लासिक इनजीकॉम एजेंसी के दो गार्ड को नक्सलियों ने उठा लिया है. झारखंड के नक्सली संगठन टीपीसी ने इस काम को अंजाम दिया. हालांकि एक गार्ड को नक्सलियों ने पर्चा और धमकी देकर छोड़ दिया. जबकि एक गार्ड को अपने साथ ले गए.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- रघुवर राज में भूख से मौत की 21वीं घटना, विफलता छिपाना सरकार की आदत: बंधु तिर्की


सेवई दक्षिणी पंचायत की मुखिया राजकुमारी देवी के पुत्र राजू कुमार और परमेश्वर साहू का अपहरण किया गया, लेकिन परमेश्वर साहू को जंगल में पर्चा और धमकी देकर उसे छोड़ दिया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कई लोग काम छोड़ कर भाग गए. जिसके बाद अफवाह उड़ी की नक्सलियों ने दो नहीं बल्कि चार लोगों का अपहरन किया है.


हालांकि पुलिस के जांच के बाद पता चला कि, नक्सलियों ने दो लोगो को रात में पिस्टल के बल पर उठाकर जंगल की ओर ले गए. जिनमें से एक को पर्चा और मोबाइल नंबर देकर संपर्क करने और काम बंद करने की धमकी दी.


पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर छापेमारी कर रही है, रजरप्पा थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों का अपहरण हथियार के बल पर टीपीसी उग्रवादी संगठन ने किया है पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Intro:चितरपुर रेलवे ओवरब्रिज से लेकर रजरप्पा मंदिर तक बन रहे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य स्थल से सड़क निर्माण कार्य एजेंसी क्लासिक इंजीकॉम के गार्ड को टीपीसी उग्रवादियों ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया अपहरण किए गए 2 लोगो में से जंगल ले जाकर एक को पर्चा वह धमकी देकर छोड़ दिया एक को अपने साथ अपहरण कर लेकर चलते बने घटना की जानकारी के बाद पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है


Body:आपको बताते चलें कि उग्रवादी संगठन टीपीसी के दस्ते ने चितरपुर प्रखंड अंतर्गत छतरपुर रेलवे ब्रिज से लेकर रजरप्पा मंदिर तक बन रहे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य स्थल से क्लासिक इनजीकॉम के गार्ड सेवई दक्षिणी पंचायत की मुखिया राजकुमारी देवी के पुत्र राजू कुमार वह परमेश्वर साहू का अपहरण कर लिया था जिसके बाद परमेश्वर साहू को जंगल में पर्चा देकर बिना बात किए काम ना करने की धमकी देकर उसे छोड़ दिया। घटना की जानकारी के बाद कई लोग कार्यस्थल से भाग गए थे जिसके बाद अफवाह उड़ी कि नक्सलियों ने 4 लोगों का अपहरण कर लिया है पुलिस या जांच के बाद सामने आया कि नक्सली संगठन 2 लोगो को जो रात में गार्ड के रूप में थे उन्हें पिस्टल के बल पर उठाकर जंगल की ओर ले गए जिसमें एक को पर्चा देकर मोबाइल नंबर पर संपर्क करने तथा काम बंद करने की धमकी दी पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और छापेमारी कर रही है रजरप्पा थाना प्रभारी ने बताया कि 2 लोगों का अपहरण हथियार के बल पर टीपीसी उग्रवादी संगठन के लोगों ने किया है पूरे मामले की छानबीन की जा रही है बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है बाइट विनोद कुमार मुर्मू थाना प्रभारी रजरप्पा


Conclusion:हालांकि अब तक मुखिया के बेटे राजू कुमार का कोई अता-पता नहीं मिला है पुलिस अब तक सुराग पाने में सफलता नहीं पाई है यह भी नहीं पता चल पाया है कि उसे कहां ले जाया गया है किसके द्वारा ले जाया गया है सुरक्षित है या असुरक्षित है कोई जानकारी नहीं मिल पाई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.