रामगढ़: जिला में स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिन दुकानों को बंद करने का आदेश राज्य सरकार ने दिया था, ऐसी दुकानें नियमों की अवहेलना करते हुए, खुलेआम खुल रही है. दुकानदार सामान बेच रहे है, लेकिन जानकरी के बाद भी कोई कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही थी.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में हुनर पर लॉकडाउन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
ईटीवी भारत की खबर का असर
ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित किए जाने के बाद अंचल अधिकारी की ओर से कार्रवाई की गई, बर्तन दुकान पर कार्रवाई हुई है. बर्तन बेचते दुकानदार को अंचलाधिकारी ने रंगे हाथ पकड़ा और दुकान को सील कर, एक कर्मी को पुलिस के हवाले किया. हालांकि अंचलाधिकारी और पुलिस को देख दुकानदार फरार होने में सफल हो गया. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिन दुकानों को बंद रखना है, वैसे दुकान भी रामगढ़ में जिला प्रशासन को राज्य सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए, अपनी दुकानों को खोल सामान की बिक्री कर रहे हैं. इस खबर को ETV भारत ने प्रकाशित किया था कि रामगढ़ के दुकानदार किस तरह बड़े आराम से स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह की धज्जियां उड़ाते हुए, सामान बेच रहे हैं.
अनदेखी करने वाले बर्तन की दुकान को अंचलअधिकारी ने किया सील
इस खबर का असर दिखने लगा है, अंचल अधिकारी ने खुली हुई बर्तन दुकान को पकड़ा जहां ग्राहक बर्तन की खरीदारी कर रहे थे. अंचलाधिकारी को देखकर दुकानदार फरार हो गया. लेकिन दुकान का कर्मी पुलिस के गिरफ्त में आ गया. गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में अंचलाधिकारी ने दुकान को बंद करवा कर उसे सील कर दिया. रामगढ़ थाने में महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया है. हालांकि इस पूरे मामले में कैमरे के सामने अंचल अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले दुकान पर कार्रवाई की गई है.