रामगढ़ः थाना क्षेत्र के चुट्टुपालु घाटी गणके मोड़ के समीप चार वाहनों में एक-एक कर भीषण टक्कर हो गई, इस हादसे में कई लोग घायल हो गए जिसमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
चार वाहनों में जोरदार टक्कर
बता दें कि रांची से हजारीबाग की ओर जा रही ट्रेलर, ट्रक, स्कॉर्पियो और इनोवा के बीच एक ही ओर से एक-एक कर पीछे से जोरदार टक्कर हो गई जिससे टेलर के परखच्चे उड़ गए, ट्रक सड़क पर पलट गया और स्कार्पियो बीच सड़क पर पलट गई, साथ ही इनोवा डिवाइडर पर चढ़ने से क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी.
घायलों को भेजा गया अस्पताल
हालांकि, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भिजवाया. इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि 6 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. हालांकि घटना के आधे घंटे तक रामगढ़ थाना पुलिस नहीं पहुंची थी जबकि एनएचआई की टीम रेस्क्यू करने उनसे पहले पहुंच गई थी.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, कोरोना निगेटिव मरीज को 11 दिन किया क्वॉरेंटाइन
रांची-पटना मुख्य मार्ग हुआ जाम
घटना के बाद रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 पूरी तरह से जाम हो गया था. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनएचआई की रेस की टीम की तरफ से एक ओर से रास्ता को चालू करवाया गया. घटना में ट्रेलर का ड्राइवर और खलासी बुरी तरह फस गया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनएचआई की रेस की टीम की ओर से दोनों को निकाला गया. वहीं दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. इनोवा ट्रक और बोलेरो के लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही थी.