ETV Bharat / state

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत - रामगढ़ न्यूज

Many people died in road accident in Ramgarh. रामगढ़ में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा रांची-पटना नेशनल हाइवे पर सेमरा जंगल के पास हुआ.

Many people died in road accident in Ramgarh
Many people died in road accident in Ramgarh
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2023, 1:53 PM IST

रामगढ़ः जिले में रफ्तार ने कहर बरपाया है. सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है. हादसा मांडू थाना क्षेत्र में हुआ है, जहां कार और बाइक की भीषण टक्कर हो गई. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि मांडू थाना क्षेत्र में सेमरा जंगल के पास रांची-पटना एनएच 33 पर कार और बाइक की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें बाइकसवार दो युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई. घटना के बाद घटना बाद भीड़ इकठ्ठा हो गई, इसी दौरान एक कार ने एक बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौत भी घटनास्थल पर ही हो गई.

मांडू थाना क्षेत्र में तीन लोगों की मौत के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल हो गया. जानकारी के अनुसार मांडू के जोडाकरम निवासी दीनू मांझीऔर नंदू मांझी दोनों अपनी बाइक से मांडू की ओर जा रहे थे. इसी बीच हजारीबाग से रामगढ़ की ओर आ रही कार ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए और दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इसी दौरान दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय और राहगीर की भीड़ इकट्ठा हो गई. उसी वक्त भीड़ में एक कार ने एक बुजुर्ग गिरधारी साव को अपनी चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. कार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार और बाइक में टक्कर होने से दोनों वाहन दूसरी सड़क पर आ गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से मांडू पुलिस ने दोनों युवकों और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

रामगढ़ः जिले में रफ्तार ने कहर बरपाया है. सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है. हादसा मांडू थाना क्षेत्र में हुआ है, जहां कार और बाइक की भीषण टक्कर हो गई. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि मांडू थाना क्षेत्र में सेमरा जंगल के पास रांची-पटना एनएच 33 पर कार और बाइक की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें बाइकसवार दो युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई. घटना के बाद घटना बाद भीड़ इकठ्ठा हो गई, इसी दौरान एक कार ने एक बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौत भी घटनास्थल पर ही हो गई.

मांडू थाना क्षेत्र में तीन लोगों की मौत के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल हो गया. जानकारी के अनुसार मांडू के जोडाकरम निवासी दीनू मांझीऔर नंदू मांझी दोनों अपनी बाइक से मांडू की ओर जा रहे थे. इसी बीच हजारीबाग से रामगढ़ की ओर आ रही कार ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए और दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इसी दौरान दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय और राहगीर की भीड़ इकट्ठा हो गई. उसी वक्त भीड़ में एक कार ने एक बुजुर्ग गिरधारी साव को अपनी चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. कार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार और बाइक में टक्कर होने से दोनों वाहन दूसरी सड़क पर आ गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से मांडू पुलिस ने दोनों युवकों और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

ये भी पढ़ेंः रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, कई घायल

ये भी पढ़ेंः गोड्डा में बोलेरो ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, आठ घायल

ये भी पढ़़ेंः गोड्डा में कार ने बाइकसवार को रौंदा, दो लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.