ETV Bharat / state

मनाली गुप्ता बनी इंटर आर्ट्स की स्टेट टॉपर, अभाव के बावजूद मेहनत से पाई सफलता - रामगढ़ न्यूज

रामगढ़ जिले के एसएस मॉडल प्लस-2 हाई स्कूल की छात्रा मनाली गुप्ता इंटर कला में स्टेट टॉपर बनी है.  घर में माता-पिता और भाई-बहन के बीच खुशी का माहौल है. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

मनाली गुप्ता , इंटर आर्ट्स की स्टेट टॉपर
author img

By

Published : May 22, 2019, 12:01 AM IST

रामगढ़ः झारखंड एकेडमिक काउंसिल के12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है. इंटर आर्ट्स में रामगढ़ जिले के पतरातू की स्टेट टॉपर मनाली गुप्ता बनी हैं. मनाली को 500 में 437 मार्क्स मिले हैं. मनाली रांची के एसएस मॉडल प्लस टू हाईस्कूल पतरातू की छात्रा है.

मनाली गुप्ता , इंटर आर्ट्स की स्टेट टॉपर

स्टेट टॉपर मनाली सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देती है. मनाली कहती है कि उनकी मेहनत ने उन्हें सफलता दिलाई है. मनाली ने बताया कि पिछली बार उनके स्कूल के एक भैया स्टेट में सेकेंड टॉपर हुए थे, जिससे टॉपर बनने की प्रेरणा मिली. इसके बाद मन में ठान लिया कि हर हाल में स्टेट टॉपर बनना है. मनाली ने कहा कि वो आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. वहीं, भूगोल से बीए करना चाहती हैं. मनाली ने बताया कि मैट्रिक में वो 86 फीसदी अंक लाकर स्कूल में टॉपर रही थी.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी के कारण मौत को लगाया गले, आयुष्मान योजना का भी नहीं मिल रहा था लाभ

मनाली के पिता दीपक गुप्ता टीवी, पंखा आदि के मरम्मत काम करते हैं. ये सूचना मिलने पर की उनकी बेटी इंटर आर्ट्स में स्टेट टॉपर हुई है उनकी आंखें छलक आई. मनाली के पिता ने कहा कि बगैर सुविधा के उनकी बेटी ने पढ़ाई कर मेरा नाम रौशन किया है. मनाली के पिता दीपक कुमार गुप्ता निजी बिजली मिस्त्री हैं वहीं, मां उषा देवी गृहिणी हैं. बड़ी बहन सोनाली पटना में एसएससी की तैयारी कर रही है. छोटी बहन पलक नवोदय विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ रही हैं. मनाली के पिता ने कहा कि मनाली शुरू से ही आइएएस बनना चाहती थी.

रामगढ़ः झारखंड एकेडमिक काउंसिल के12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है. इंटर आर्ट्स में रामगढ़ जिले के पतरातू की स्टेट टॉपर मनाली गुप्ता बनी हैं. मनाली को 500 में 437 मार्क्स मिले हैं. मनाली रांची के एसएस मॉडल प्लस टू हाईस्कूल पतरातू की छात्रा है.

मनाली गुप्ता , इंटर आर्ट्स की स्टेट टॉपर

स्टेट टॉपर मनाली सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देती है. मनाली कहती है कि उनकी मेहनत ने उन्हें सफलता दिलाई है. मनाली ने बताया कि पिछली बार उनके स्कूल के एक भैया स्टेट में सेकेंड टॉपर हुए थे, जिससे टॉपर बनने की प्रेरणा मिली. इसके बाद मन में ठान लिया कि हर हाल में स्टेट टॉपर बनना है. मनाली ने कहा कि वो आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. वहीं, भूगोल से बीए करना चाहती हैं. मनाली ने बताया कि मैट्रिक में वो 86 फीसदी अंक लाकर स्कूल में टॉपर रही थी.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी के कारण मौत को लगाया गले, आयुष्मान योजना का भी नहीं मिल रहा था लाभ

मनाली के पिता दीपक गुप्ता टीवी, पंखा आदि के मरम्मत काम करते हैं. ये सूचना मिलने पर की उनकी बेटी इंटर आर्ट्स में स्टेट टॉपर हुई है उनकी आंखें छलक आई. मनाली के पिता ने कहा कि बगैर सुविधा के उनकी बेटी ने पढ़ाई कर मेरा नाम रौशन किया है. मनाली के पिता दीपक कुमार गुप्ता निजी बिजली मिस्त्री हैं वहीं, मां उषा देवी गृहिणी हैं. बड़ी बहन सोनाली पटना में एसएससी की तैयारी कर रही है. छोटी बहन पलक नवोदय विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ रही हैं. मनाली के पिता ने कहा कि मनाली शुरू से ही आइएएस बनना चाहती थी.

Intro:झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी झारखंड बोर्ड 12वीं क्लास में लड़कियों ने बाजी मारी है। इंटर आर्ट्स में रामगढ़ जिले के पतरातू की स्टेट टॉपर मनाली गुप्ता बनी हैं. उन्हें पांच सौ में से 437 मार्क्स मिले हैं. मनाली रांची के एसएस मॉडल प्लस टू हाईस्कूल, पतरातू की छात्रा हैं। 



Body:रामगढ़ जिले के एसएस मॉडल प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा मनाली गुप्ता इंटर कला में स्टेट टॉपर बनने के बाद खुशी से झूम उठी हैं। घर में माता-पिता व भाई-बहन के बीच खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 
मनाली सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को देती हैं। साथ ही कहती हैं कि इसमें मेरी भी मेहनत काम आई है। मनाली ने बताया कि पिछली बार उनके स्कूल के एक भैया स्टेट में सेकेंड टॉपर हुए थे। इसी से टॉपर बनने की प्रेरणा मिली। इसके बाद मन में ठान लिया था कि मुझे हर हाल में स्टेट टॉपर बनना है। 
मनाली ने कहा कि वह आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। भूगोल से बीए करना चाहती हैं। अभी तय नहीं है कि वे कहां और किस कॉलेज में बीए में एडमिशन लेंगी। मनाली ने बताया कि मैट्रिक में वह 86 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में टॉपर रही थीं। 

बाइट मनाली गुप्ता स्टेट टॉपर इंटर आर्ट्स

बाइट मनाली के परिजन (दादी)
Conclusion:मनाली के पिता दीपक गुप्ता टीवी, पंखा आदि का मरम्मत कार्य कर अपने परिवार  को चलाते हैं |यह सूचना मिलने पर कि उनकी बेटी इंटर आर्ट्स में स्टेट टॉपर हुई है उनकी आंखें छलक आई |उन्होंने कहा कि बगैर सुविधा के उनकी बेटी ने पढ़ाई कर मेरा नाम रोशन किया है| नाली के पिता दीपक कुमार गुप्ता निजी बिजली मिस्त्री हैं। मां उषा देवी गृहिणी हैं। बड़ी बहन सोनाली पटना में एसएससी की तैयारी कर रही है। छोटी बहन पलक नवोदय विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ रही हैं। भाई मारुति नंदन आठवीं कक्षा में पढ़ रहा है। पुत्री की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए दीपक ने बताया कि मनाली बचपन से ही पढऩे में तेज थी। शुरू से ही कहती थी कि उसे आइएएस बनना है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.