रामगढ़: बोकारो मार्ग के मारंगमरचा सिकनी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर विनोद कुमार मुर्मू दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.
घटनास्थल पर ही मौत
गोला थाना क्षेत्र के चाड़ी निवासी गोविंद मुंडा अपनी बाइक से छत्तर से काम कर वापस अपने घर चाड़ी लौट रहा था. इस बीच सिकनी मोड़ के पास वह एक बोलेरो से टकरा गया. जिससे वह सड़क के बीचों बीच गिर गया और पीछे से आ रहे एक ट्रेलर के नीचे घुस गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही साथ बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में हर दिन औसतन पांच दुष्कर्म, 213 दिनों में 1033 वारदात
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलने के बाद रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.