रामगढः जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के भी जलस्तर में वृद्धि हो गई है. वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र घाटो के छिलका पुल में अचानक तेज बहाव आ जाने के कारण हार्ट अटैक से टिस्को कर्मी रमेश कुमार की मौत हो गई.
और पढ़ें- मास्क और हैंड सैनिटाइजर की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, SDO ने जारी किए आदेश
जानकारी के अनुसार रमेश कुमार अपने दामाद और पत्नी के साथ हार्ट का इलाज कराने रांची जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान छिलका पुल में पानी की तेज बहाव में कार फंस गई. किसी तरह दामाद ने गाड़ी के डिक्की को खोलकर खुद को और अपने सास-ससुर को निकाल कर वेस्ट बोकारो अस्पताल ले गए. अस्पताल में चिकित्सक ने रमेश कुमार सिन्हा को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि रमेश कुमार सिन्हा गाड़ी को पानी में डूबता देख हदस गए और इसी दौरान उनकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी मृदुला सिन्हा भी पति की मौत की सूचना से तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है.
रमेश कुमार सिन्हा वेस्ट बोकारो डिवीजन में अटेंडेंस क्लर्क के रूप में कार्यरत थे. ये पिछले एक महीने से हार्ट की बीमारी से वेस्ट बोकारो अस्पताल में इलाजरत थे.