रामगढ़ः जिला थाना क्षेत्र के मुर्रामकला पतराटोली में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- लालू की चुनावी दरबार को रोकने के मामले पर हाई कोर्ट में हो सकती है सुनवाई, दायर है जनहित याचिका
युवक का शव बरामद
मुंडा टोली के पास स्थित टूंगरी पहाड़ पर देर शाम एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. शव को देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना रामगढ़ थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक की पहचान केदला निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई. वह कुछ दिनों से पतरातू बस्ती, दीपनगर स्थित अपने मामा के घर रह रहा था. पिछले तीन दिनों से वह अपने मामा के यहां से गायब था. शव को देखने के बाद लोग युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने की आशंका जता रहे हैं.