रामगढ़: जिले के भदानी नगर कोल कंपनी के नीचे मार्केट में रहने वाले और सैलून चलाने वाले राजन ठाकुर की लाश पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि, पुलिस ने गला कटने की खबर पर उसे सीसीएल भुरकुंडा अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सीसीएल भुरकुंडा डॉक्टर ने बताया कि मरीज की मौत धारदार हथियार से गला कटने से हुई है. पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो के साथ-साथ भदानीनगर ओपी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि राजन ठाकुर की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है.
ये भी पढ़ें- चतरा में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई में 3 गिरफ्तार, सीएम ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश
पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही
वहीं, पूरे मामले में पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने कहा कि भदानी नगर ओपी का रहने वाला राजन सैलून चलाता था, पूछताछ के दौरान पता चला कि चार-पांच महीनों से सैलून बंद था और वह काफी डिप्रेशन में था. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.