रामगढ़ः जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुलमी प्रखंड के होन्हे गांव में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई.
आर्थिक तंगी से था परेशान
जानकारी के अनुसार होन्हे गांव के महेंद्र महतो गांव में छोटा-मोटा कारोबार करता था. साथ ही साथ गांव सहित आस-पास के गांवों में मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार की आजीविका चलाता था. इस कोरोना काल में युवक चार महीने से घर में बेरोजगार बैठा हुआ था, जिस कारण युवक आर्थिक तंगी से परेशान था. लोगों ने बताया कि घर की माली हालत को देखते हुए उसकी पत्नी अपने मायके बोकारो जिले के धवैया गांव तीन दिन पहले ही चली गई थी, जिसके बाद युवक और परेशान रहने लगा था.
इसे भी पढ़ें- लातेहारः JJMP के दो उग्रवादी गिरफ्तार, वर्दी समेत अन्य सामान बरामद
मामले के अन्य बिंदूओं पर भी छानबीन
रविवार को युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लोगों ने बताया कि दरवाजा नहीं खुलने पर लोगों को शक हुआ तब पड़ोसियों ने देखा की उसका शव फंदे से झूल रहा था. घटना की सुचना मुखिया प्रतिनिधि बिहारी महतो ने स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया. वहीं, रजरप्पा पुलिस मामले के अन्य बिंदूओं पर भी छानबीन कर रही है.