रामगढ़: भुरकुंडा थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित बाबा टेंट हाउस में देर शाम अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लाखों को सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों के साथ-साथ भुरकुंडा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 3 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-दारोगा की दबंगई: शिकायत लेकर थाने पहुंचा व्यवसायी, दारोगा ने शुरू कर दी पिटाई
आग पर काबू पाने के लिए 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 3 घंटों तक लगी रही जिसके बाद भीषण आग पर काबू पाया गया. आग लगने के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग के लगने के कारण भुरकुंडा मेन रोड पर आवागमन बंद कर दिया गया था ताकि किसी भी तरह की कोई अन्य अप्रिय घटना न घट सके.
भुरकुंडा थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर आंख की स्थिति को देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. उन्होंने बताया कि 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.