रामगढ़: शहर में इन दिनों अपराधियों का दुस्साहस काफी बढ़ गया है. जिसके कारण अपराध से व्यवसाय और आम लोग त्रस्त हैं. ताजा मामले में चार हथियारबंद लुटेरों ने शक्ति फ्यूल्स नाम के पेट्रोल पंप से बंदूक की नोक पर 3 लाख 17 हजार रुपये, पेट्रोल पंप के सीसीटीवी का डीवीआर, तीन मोबाइल फोन और एक स्पीकर लूट कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें-बंगाल में बीजेपी का सोनार बांग्ला अभियान शुरू, दो करोड़ लोगों के सुझाव पर बनेगा मेनिफेस्टो
लूटपाट का मामला
रामगढ़ थाना के काकेबार स्थित शक्ति फ्यूल्स नाम के पेट्रोल पंप में पेटीएम से नगद पैसा देने के बहाने चार अपराधियों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंपकर्मी को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद उसके साथ मारपीट की और गल्ले के रुपये लूट बोलेरो में बैठकर फरार हो गए. इसके साथ ही साथ पेट्रोल पंप के सीसीटीवी का डीवीआर और सभी कर्मियों का मोबाइल भी ले गए. घटना की जानकारी के बाद रामगढ़ पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.
पिस्टल के साथ चार अपराधी
पेट्रोल पंपकर्मी ने बताया कि चार हथियारबंद अपराधी पेटीएम से पैसे देने के बहाने ऑफिस के अंदर घुसे और फिर पिस्टल निकालकर उसे बंधक बना लिया. अपराधियों ने काउंटर में लगभग ₹4000 बिक्री का और लॉकर में रखे 3 लाख 13 हजार 930 के साथ-साथ पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर 3 मोबाइल लूट लिए.
मामले की हो रही जांच
रामगढ़ के नए एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जानकारी के बावजूद रामगढ़ थाना पुलिस एक्टिव मोड में नजर नहीं आ रही है.