ETV Bharat / state

रामगढ़ के पतरातू में लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम, पतरातू डैम देखन पहुंचे थे हजारों पर्यटक - Patratu Dam

रामगढ़ का प्रमुख पर्यटन स्थल पतरातू डैम, लेक रिसोर्ट और पतरातू में 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. जाम हटाने के लिए स्थानीय पुलिस रांची पुलिस और रामगढ़ पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

long-jam-in-patratu
पतरातू में लंबा जाम
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 9:31 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 8:17 AM IST

रामगढ: जिले में स्थित झारखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल पतरातू डैम ,लेक रिसोर्ट व पतरातू घाटी में लगभग 10 किलोमीटर तक गाड़ियों की रफ्तार थम गई है. पूरी घाटी पर्यटकों और सैलानियों से जाम हो गई .जाम हटाने के लिए रांची जिले की पिठौरिया पुलिस और रामगढ़ जिले के 3 दर्जन जवान तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में है मौत की घाटी, जहां जा चुकी है सैंकड़ों लोगों की जान, जानिए क्या है वजह

बरकाकाना पतरातू मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार

नए साल का दूसरा दिन और वीकेंड होने की वजह से पतरातू डैम ,लेक रिसोर्ट और पतरातू घाटी के मनमोहक दृश्यों को देखने के लिए आज (2 जनवरी) हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे. देखते ही देखते पहले घाटी क्षेत्र में और फिर लेक रिसोर्ट और बरकाकाना मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

देखें वीडियो

सेल्फी के कारण लगा जाम

पतरातू में लंबा जाम लगने का महत्वपूर्ण कारण घाटी में पर्यटकों की सेल्फी को बताया जा रहा है. पहाड़ों और खूबसूरत वादियों को कैद करने के लिए जब एक के पीछे एक गाड़ी खड़ी हो जाती है. जिस वजह से लंबा जाम लग जाता है. यही कारण रहा कि आज बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे थे. घाटी से लेकर लेक रिजॉर्ट एरिया के किनारे अपनी गाड़ियां को खड़ी करने के बाद सेल्फी लेने के कारण पूरा रास्ता संकीर्ण हो गया और धीरे-धीरे दोनों लेन पूरी तरह जाम हो गया.

कई इलाकों में जाम हटाने की कोशिश

रांची जिले के पिठौरिया थाना व रामगढ जिले की पतरातू व बासल पुलिस जाम हटाने का प्रयास कर रही है एंबुलेंस ,बस छोटी गाड़ियां मोटरसाइकिल ,बड़ी गाड़ियां ट्रक जैसी गाड़ियां भी जाम में फंसी हुई है. जाम में फंसे पर्यटकों ने कहा कि यह झारखंड का सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल है यहां सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए थी.

रामगढ: जिले में स्थित झारखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल पतरातू डैम ,लेक रिसोर्ट व पतरातू घाटी में लगभग 10 किलोमीटर तक गाड़ियों की रफ्तार थम गई है. पूरी घाटी पर्यटकों और सैलानियों से जाम हो गई .जाम हटाने के लिए रांची जिले की पिठौरिया पुलिस और रामगढ़ जिले के 3 दर्जन जवान तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में है मौत की घाटी, जहां जा चुकी है सैंकड़ों लोगों की जान, जानिए क्या है वजह

बरकाकाना पतरातू मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार

नए साल का दूसरा दिन और वीकेंड होने की वजह से पतरातू डैम ,लेक रिसोर्ट और पतरातू घाटी के मनमोहक दृश्यों को देखने के लिए आज (2 जनवरी) हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे. देखते ही देखते पहले घाटी क्षेत्र में और फिर लेक रिसोर्ट और बरकाकाना मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

देखें वीडियो

सेल्फी के कारण लगा जाम

पतरातू में लंबा जाम लगने का महत्वपूर्ण कारण घाटी में पर्यटकों की सेल्फी को बताया जा रहा है. पहाड़ों और खूबसूरत वादियों को कैद करने के लिए जब एक के पीछे एक गाड़ी खड़ी हो जाती है. जिस वजह से लंबा जाम लग जाता है. यही कारण रहा कि आज बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे थे. घाटी से लेकर लेक रिजॉर्ट एरिया के किनारे अपनी गाड़ियां को खड़ी करने के बाद सेल्फी लेने के कारण पूरा रास्ता संकीर्ण हो गया और धीरे-धीरे दोनों लेन पूरी तरह जाम हो गया.

कई इलाकों में जाम हटाने की कोशिश

रांची जिले के पिठौरिया थाना व रामगढ जिले की पतरातू व बासल पुलिस जाम हटाने का प्रयास कर रही है एंबुलेंस ,बस छोटी गाड़ियां मोटरसाइकिल ,बड़ी गाड़ियां ट्रक जैसी गाड़ियां भी जाम में फंसी हुई है. जाम में फंसे पर्यटकों ने कहा कि यह झारखंड का सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल है यहां सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए थी.

Last Updated : Jan 3, 2022, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.