रामगढ़: जिले में मतदाता जागरूकता रथ एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता करेगी. इस दौरान मतदान संबंधित कई वीडियो लोगों को दिखाए जाएंगे और मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.
एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को c-vigil एप के बारे में बताया जाएगा, साथ ही साथ फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची से नाम जोड़ने की प्रक्रिया वोटर हेल्पलाइन एप जैसी जानकारी दी जाएगी. लोगों को एलईडी, वैन, बैलट, यूनिट, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट से संबंधित वीडियो क्लिप दिखाया जाएगा. लोगों को बताया जाएगा कि वीवीपैट बिल्कुल पारदर्शी तरीके से काम करता है, साथ ही साथ 18 से 19 साल के नए मतदाता जो पहली बार मतदान करेंगे उन्हें अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
ये भी देखें- फायरिंग के बाद कमर में पिस्टल रखने के दौरान दबा ट्रिगर, खुद की बंदूक से लगी गोली
वहीं, दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली विशेष सुविधा के बारे में भी वीडियो में दिखाया जाएगा. पिछले चुनाव में जिन बूथों पर मत का प्रतिशत कम रहा था, खासकर वहां वैन जाकर लोगों को मतदान करने की अपील करेगी. ताकि लोग 12 दिसंबर को मतदान करने के लिए घर से निकले. रामगढ़ जिला प्रशासन ने जागरूकता रथ पर क्यू-आर कोड छपवाया है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति कोड स्कैन कर सीधा जिला प्रशासन के अधिकारी सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंच सकता है.