रामगढ़: विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग रामगढ़ की टीम काफी सक्रिय हो गई है. पुलिस अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी अभियान चला रही है. रामगढ़ जिला में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के दारोगा प्रदीप शर्मा ने उत्पाद विभाग की टीम के साथ रजरप्पा मंदिर परिसर में छापेमारी की.
भारी मात्रा में नकली शराब जब्त
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब जब्त किए गए. इस बात का भी खुलासा हो गया कि शराब माफिया रजरप्पा मंदिर परिसर में खुलेआम नकली शराब की आपूर्ति वहां आने वाले को कर रहे हैं. पुलिस की नाक के नीचे अवैध शराब माफियाओं ने अपना जाल बिछा रखा है और नकली शराब धड़ल्ले से खपाने का काम कर रहे हैं .
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश, लूट के मामले में दो गिरफ्तार
शराब माफिया फरार
उत्पाद विभाग ने चितरपुर के दो शराब माफिया को चिन्हित कर लिया है. हालांकि दोनों शराब कारोबारी फरार हैं. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.