ETV Bharat / state

रामगढ़ में 40 लाख रुपये का गांजा जब्त, आंध्रप्रदेश से नेपाल की जा रही थी तस्करी - रामगढ़ की खबर

रामगढ़ में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक से बरामद गांजे की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है. आंध्रप्रदेश से बिहार के रास्ते गांजे की तस्करी की जा रही थी. पूरे मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

ganja recovered in Ramgarh
रामगढ़ में गांजा बरामद
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 8:48 PM IST

रामगढ़: पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद झारखंड में गांजा तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है. रांची के बाद अब रामगढ़ में गांजे की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है. कुजू ओपी क्षेत्र के नयामोड़ चौक फोरलेन से पुलिस ने एक ट्रक से 400 किलो गांजा बरामद किया है जिसका बाजार मूल्य 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Smuggling of Ganja: झारखंड में गांजा तस्करी में ओडिशा माफिया का हाथ, मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस

78 पैकेट में 400 किलो गांजा बरामद

दरअसल रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर ट्रकों की तलाशी लेनी शुरू कर दी. इसी दरम्यान एक ट्रक की तलाशी के दौरान ड्राइवर की सीट के पिछले हिस्से से 78 पैकेटों में बंद 400 किलो गांजा बरामद किया गया.

रामगढ़ में गांजा बरामद

आंध्रप्रदेश से नेपाल जा रहा था गांजा

गांजे के साथ गिरफ्तार ट्रक ड्राइवरों ने पूछताछ में बताया कि गांजे को आंध्रप्रदेश से बिहार के रास्ते नेपाल ले जाया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक तस्करों के सरगना का पता चल गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार गांजे के साथ जब्त किया गया ट्रक चोरी की है. पुलिस पूरे मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

रामगढ़: पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद झारखंड में गांजा तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है. रांची के बाद अब रामगढ़ में गांजे की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है. कुजू ओपी क्षेत्र के नयामोड़ चौक फोरलेन से पुलिस ने एक ट्रक से 400 किलो गांजा बरामद किया है जिसका बाजार मूल्य 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Smuggling of Ganja: झारखंड में गांजा तस्करी में ओडिशा माफिया का हाथ, मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस

78 पैकेट में 400 किलो गांजा बरामद

दरअसल रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर ट्रकों की तलाशी लेनी शुरू कर दी. इसी दरम्यान एक ट्रक की तलाशी के दौरान ड्राइवर की सीट के पिछले हिस्से से 78 पैकेटों में बंद 400 किलो गांजा बरामद किया गया.

रामगढ़ में गांजा बरामद

आंध्रप्रदेश से नेपाल जा रहा था गांजा

गांजे के साथ गिरफ्तार ट्रक ड्राइवरों ने पूछताछ में बताया कि गांजे को आंध्रप्रदेश से बिहार के रास्ते नेपाल ले जाया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक तस्करों के सरगना का पता चल गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार गांजे के साथ जब्त किया गया ट्रक चोरी की है. पुलिस पूरे मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Last Updated : Dec 20, 2021, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.