रामगढ़: जिले में थाना क्षेत्र की पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर चोरों ने फौजी के बंद घर को निशाना बनाया है. जहां से चौरों ने करीब 4 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और 55 हजार नगद के साथ कई कीमती सामानों पर हाथ साफ किया है.
फौजी के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना
लॉकडाउन के चेलते फौजी अपने पैतृक गांव से वापस नहीं आ पाए, जबकि फौजी की मां वृद सुलोचना देवी अपने बड़े बेटे के साथ बरकाकाना थाना क्षेत्र के घुटवा में रह रही थी. फौजी के बंद घर पर लगे लोहे का ग्रिल काटकर चोर घर के अंदर घुसे और घर के अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 55 हजार नगद और करीब 4 लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवरात, टीवी सहित हजारों रुपये मूल्य के कीमती सामान की चोरी की. चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने घर की चारदीवारी पर लगे स्ट्रीट लाइट को भी बंद कर दिया गया था.
पड़ोसी को दी थी मकान की चाबी
चोरी की सूचना मिलने के बाद अपने घर पहुंची महिला सुलोचना देवी ने बताया कि घर के रखरखाव के लिए बगल में रहने वाले राजेंद्र सिंह को उन्होंने घर की चाबी दे रखी थी. चोरी की वारदात की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को भी दी. पुलिस गश्ती दल वहां पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में चोरों ने दवा दुकान को बनाया निशाना, अपराधियों की तलाश जारी
पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश
भीड़भाड़ वाले जारा बस्ती के शिवपुरी कॉलोनी में इस तरह की चोरी की घटना को चोरों ने बड़े आराम से अंजाम दिया. वहीं पुलिस के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती और लापरवाही के कारण मोहल्ले में लगातार चोरी की घटना घट रही है. 2 दिनों के अंदर चोरी की यह दूसरी घटना है. पहली घटना 2 दिन पूर्व दिन दहाड़े एक पल्सर बाइक को चोर उड़ा ले गए थे और अब फौजी के घर मे चोरी हो गई. पुलिस केवल खानापूर्ति करके चली जाती है. चोरों को गिरफ्तार करने के लिए कोई कदम नहीं उठाती है, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.
पड़ोसी की तरफ से सूचना दी गई कि घर में ताला टूटा हुआ है और सामान तितर-बितर हैं, जिसके बाद वहां पहुंची तो देखा कि चोरों ने अलमरी सहित सभी कमरों को पूरा खंगाला हुआ है. साथ ही सोने-चांदी के जेवरात नगद सहित कई कीमती सामानों की चोरी कर ली गई है.
सुलोचना देवी, मकान मालकिन