रामगढ़: जिले के बैंक ऑफ इंडिया मरार शाखा से रहस्यमयी तरीके से 9 लाख से ज्यादा के सिक्कों के गायब होने का मामला सामने आया है. इस बैंक में न तो कोई चोरी हुई और न कोई डकैती लूट जैसी वारदात सामने आयी है. इसके बावजूद 9 लाख 48 हजार 188 रुपये के सिक्कों का गायब होना कई सवाल खड़े कर रहा है. पूरे मामले में बैंक मैनेजर ने आवेदन देकर पुलिस से जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ चेंबर ने बिजली विभाग को दी चेतावनी, कहा- मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन होगा तेज
4 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग
आवेदन मिलने के बाद पुलिस ऑफ इंडिया मरार शाखा से सिक्कों के गायब होने के मामले में तहकीकात में जुट गई है. लेकिन पूरी घटना के सामने आने के 4 दिन बाद भी रहस्य बरकरार है कि सिक्के गए कहां. बैंक मैनेजर समीर शर्मा ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इंकार किया है. दरअसल पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब अंचल द्वारा अपने सभी शाखा से बैंकों में रखे सिक्कों के मिलान के लिए आदेश दिया गया. जब मरार शाखा में रखे सिक्कों की मिलान की गई तब 18 लाख 92 हजार 64 सिक्कों में से 9 लाख 48 हजार 188 रुपये के सिक्कों का कहीं पता नहीं चला.
बैंक के उच्च अधिकारियों को दी गई सूचना
सिक्कों के गायब होने की सूचना बैंक मैनेजर समीर शर्मा द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को देने के बाद बैंक का निरीक्षण किया गया. लेकिन कुछ पता नहीं चलने के बाद पुलिस से जांच की मांग की गई. पूरे मामले में थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया मरार शाखा के बैंक मैनेजर द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसक बाद तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने जल्द ही पूरे मामला के खुलासे का दावा किया.