ETV Bharat / state

बदला लेने के लिए बना रहे थे पूर्व MLA खीरु महतो के पोते के अपहरण की योजना, पहुंच गई पुलिस

रामगढ़ के मांडू क्षेत्र के पूर्व विधायक खीरु महतो के 20 वर्षीय पोते हर्ष राज की अपहरण की योजना बना रहे 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रमुख आरोपियों के नाम बिहारी महतो व कैलाश बताए हैं.

4 kidnappers arrested for plans to kidnap grandson of ex mla khiru mahto in ramgarh
अपहरणकर्ता गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 1:37 PM IST

रामगढ़: मांडू के पूर्व विधायक खीरु महतो के पोते हर्ष राज का अपहरण और फिरौती के लिए योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा गोली और मोबाइल भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के पुलिस अधिकारी से 97 लाख की ठगी! जामताड़ा से एक साइबर अपराधी गिरफ्तार


चारों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की तत्परता से अपहरण की साजिश रचने वाले 4 अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा है. मांडू के पूर्व विधायक खीरू महतो ने वेस्ट बोकारो ओपी में अपने पोते हर्ष राज के अपहरण की योजना की लिखित शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आलोक में एसडीपीओ रामगढ़ और डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने छापेमारी करते हुए अपहरण की साजिश रचने वाले सभी चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि खीरू महतो ने लिखित आवेदन वेस्ट बोकारो ओपी में दी थी. इसके बाद पुलिस ने बिहारी महतो नाम के युवक को उसके दो-तीन साथियों के साथ मिलकर पूर्व विधायक के पोते हर्ष के अपहरण की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के नाम रजरप्पा थाना क्षेत्र से कैलाश महतो, विकास कुमार महतो, अबू रहमान बताए हैं.

गिरफ्तार बिहारी महतो ने पुलिस को बताया कि उन लोगों से पूर्व विधायक खीरु महतो ने सीसीएल में जमीन दिलवाई थी. जिसमें कहा गया था कि उन्हें नौकरी मिलेगी. आरोप है कि उन्होंने कई लोगों से नौकरी के बदले पैसे भी ले रखे थे. उसी का बदला लेने के लिए पोते की अपहरण की साजिश रच रहे थे.

दो प्राथमिकी दर्ज
इस पूरे मामले में दो प्राथमिकी दर्ज हुई है. पहली प्राथमिकी वेस्ट बोकारो ओपी में दर्ज की गई है. जिसमें अपहरण की साजिश का मामला दर्ज किया गया है. इसमें बिहारी महतो, विकास कुमार महतो, अबू रहमान को आरोपी बनाया गया है. जबकि दूसरी प्राथमिकी रजरप्पा थाने में आर्म्स एक्ट का दर्ज किया गया है. इसमें कैलाश महतो को अभियुक्त बनाया गया है. कैलाश महतो का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है, पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.

रामगढ़: मांडू के पूर्व विधायक खीरु महतो के पोते हर्ष राज का अपहरण और फिरौती के लिए योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा गोली और मोबाइल भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के पुलिस अधिकारी से 97 लाख की ठगी! जामताड़ा से एक साइबर अपराधी गिरफ्तार


चारों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की तत्परता से अपहरण की साजिश रचने वाले 4 अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा है. मांडू के पूर्व विधायक खीरू महतो ने वेस्ट बोकारो ओपी में अपने पोते हर्ष राज के अपहरण की योजना की लिखित शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आलोक में एसडीपीओ रामगढ़ और डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने छापेमारी करते हुए अपहरण की साजिश रचने वाले सभी चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि खीरू महतो ने लिखित आवेदन वेस्ट बोकारो ओपी में दी थी. इसके बाद पुलिस ने बिहारी महतो नाम के युवक को उसके दो-तीन साथियों के साथ मिलकर पूर्व विधायक के पोते हर्ष के अपहरण की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के नाम रजरप्पा थाना क्षेत्र से कैलाश महतो, विकास कुमार महतो, अबू रहमान बताए हैं.

गिरफ्तार बिहारी महतो ने पुलिस को बताया कि उन लोगों से पूर्व विधायक खीरु महतो ने सीसीएल में जमीन दिलवाई थी. जिसमें कहा गया था कि उन्हें नौकरी मिलेगी. आरोप है कि उन्होंने कई लोगों से नौकरी के बदले पैसे भी ले रखे थे. उसी का बदला लेने के लिए पोते की अपहरण की साजिश रच रहे थे.

दो प्राथमिकी दर्ज
इस पूरे मामले में दो प्राथमिकी दर्ज हुई है. पहली प्राथमिकी वेस्ट बोकारो ओपी में दर्ज की गई है. जिसमें अपहरण की साजिश का मामला दर्ज किया गया है. इसमें बिहारी महतो, विकास कुमार महतो, अबू रहमान को आरोपी बनाया गया है. जबकि दूसरी प्राथमिकी रजरप्पा थाने में आर्म्स एक्ट का दर्ज किया गया है. इसमें कैलाश महतो को अभियुक्त बनाया गया है. कैलाश महतो का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है, पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.