ETV Bharat / state

रामगढ़ के पंजाब रेजीमेंट सेंटर में कसम परेड का आयोजन, 234 जवानों ने खाई देश की सेवा करने की कसमें

रामगढ़ में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के नव प्रशिक्षित जवानों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हरि ड्रील स्क्वायर में हुआ. 234 नव प्रशिक्षित जवानों ने श्रीमद्भगवद्गीता को साक्षी मानकर देश के लिए अपना सर्वत्र बलिदान देने की कसम खाकर भारतीय सेना के सिपाही बने. इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जवानों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Kasam parade program organized at Punjab Regiment Center in ramgarh
कसम परेड का आयोजन
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 8:23 PM IST

रामगढ़: जिले में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के नव प्रशिक्षित जवानों का प्रभावशाली शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किला हरि ड्रील स्क्वायर में हुआ, जिसमें 234 नव प्रशिक्षित जवानों ने धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भगवद्गीता को साक्षी मानकर देश के लिए अपना सर्वत्र बलिदान देने की कसम खाकर भारतीय सेना के सिपाही बने.

कसम परेड का आयोजन

शपथ ग्रहण में पीआरसी सेंटर के YS -163 के कुल 234 नवप्रशिक्षित जवानों ने भाग लिया. आठ टुकड़ियों में बंटे जवानों ने पवित्र श्रीमदभागवत गीता और गुरुग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सामने देश के लिए सर्वत्र बलिदान देने का संकल्प लिया. नव प्रशिक्षित जवान 9 महीने के कठिन प्रशिक्षण के बाद सिपाही बने. शपथ समारोह में मुख्य अतिथि ने खुली जीप से परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. जवानों ने रेजिमेंट के अलंकृत बैंड की धुन पर जोश के साथ कदम ताल मिलाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. जवानों के जज्बे को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वह इस बात की शपथ ले रहे हों कि ऐ वतन तेरी शाम पर मर मिटेंगे हम.

इसे भी पढे़ं: देशभर से मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे साधु-संत, पूजा कर माता का लिया आशीर्वाद

जवानों को किया गया सम्मानित
कसम परेड समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी नवप्रशिक्षित जवानों को भारतीय सेना में पहला कदम रखने के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आप सभी ने उम्दा दर्जे का प्रदर्शन किया है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं, आप सभी दुनियाभर में मशहूर भारतीय सेना के सबसे अलकृंत रेजिमेंट का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने जवानों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों से अवगत कराते हुए से कहा कि सभी आने वाले चुनौतियों के लिए तैयार रहें. उन्होंने सभी को एकजुट होकर कठिन परिश्रम के साथ काम करते हुए रेजीमेंट और भारतीय सेना को गौरान्वित करने पर जोर दिया. प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जवानों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

रामगढ़: जिले में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के नव प्रशिक्षित जवानों का प्रभावशाली शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किला हरि ड्रील स्क्वायर में हुआ, जिसमें 234 नव प्रशिक्षित जवानों ने धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भगवद्गीता को साक्षी मानकर देश के लिए अपना सर्वत्र बलिदान देने की कसम खाकर भारतीय सेना के सिपाही बने.

कसम परेड का आयोजन

शपथ ग्रहण में पीआरसी सेंटर के YS -163 के कुल 234 नवप्रशिक्षित जवानों ने भाग लिया. आठ टुकड़ियों में बंटे जवानों ने पवित्र श्रीमदभागवत गीता और गुरुग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सामने देश के लिए सर्वत्र बलिदान देने का संकल्प लिया. नव प्रशिक्षित जवान 9 महीने के कठिन प्रशिक्षण के बाद सिपाही बने. शपथ समारोह में मुख्य अतिथि ने खुली जीप से परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. जवानों ने रेजिमेंट के अलंकृत बैंड की धुन पर जोश के साथ कदम ताल मिलाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. जवानों के जज्बे को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वह इस बात की शपथ ले रहे हों कि ऐ वतन तेरी शाम पर मर मिटेंगे हम.

इसे भी पढे़ं: देशभर से मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे साधु-संत, पूजा कर माता का लिया आशीर्वाद

जवानों को किया गया सम्मानित
कसम परेड समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी नवप्रशिक्षित जवानों को भारतीय सेना में पहला कदम रखने के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आप सभी ने उम्दा दर्जे का प्रदर्शन किया है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं, आप सभी दुनियाभर में मशहूर भारतीय सेना के सबसे अलकृंत रेजिमेंट का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने जवानों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों से अवगत कराते हुए से कहा कि सभी आने वाले चुनौतियों के लिए तैयार रहें. उन्होंने सभी को एकजुट होकर कठिन परिश्रम के साथ काम करते हुए रेजीमेंट और भारतीय सेना को गौरान्वित करने पर जोर दिया. प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जवानों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.