रामगढ़ः जिले के सैनिक छावनी स्थित पंजाब रेजीमेंट सेंटर के किलाहरी ड्रिल स्क्वॉयर में वाईएस 162वीं कसम परेड में 167 नवप्रशिक्षित जवानों ने शपथ लेकर सिपाही का दर्जा हासिल किया और भारतीय सेना में शामिल हुए. कसम परेड में सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ सभी जवानों ने मास्क का भी प्रयोग किया और पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन किया गया.
इसे भी पढ़ें- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देने वाले झारखंड के पहले CM होंगे हेमंत सोरेन, निमंत्रण स्वीकार किया
भव्य कसम परेड का आयोजन
सैनिक छावनी स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किलाहारी ड्रिल स्क्वॉयर में भव्य कसम परेड का आयोजन हुआ. 9 महीने के कठिन प्रशिक्षण के बाद नवप्रशिक्षित 167 जवानों ने चार टुकड़ियों में होकर पवित्र श्रीमदभागवत गीता और गुरुग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर और राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष मरते दम तक देश और रेजिमेंट के लिए सेवा करने की कसम खाकर भारतीय सेना के पंजाब रेजिमेंट में सिपाही का दर्जा हासिल किया. कसम परेड के दौरान रेजिमेंटल बैंड की धुन 'कदम कदम बढ़ाये जा' के साथ अंतिम पग की ओर प्रस्थान किया. प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों को मुख्य अतिथि की ओर से सम्मानित भी किया गया.