रामगढ़ः जेएमएम के केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल पर लगा गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी के साथ बेसरा ने विधायक जय प्रकाश भाई पटेल को लीगल नोटिस भेजकर सार्वजनिक रूप 15 दिनो के अंदर माफी मांगने के लिए कहा है. बेसरा ने चेताया है कि यदि मांडू विधायक माफी नहीं मांगते तो वे क्रिमनल केस दायर करेंगे.
ये भी पढ़ें- Cabinet meeting: हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक, 37 प्रस्तावों पर लगी मुहर
फागु बेसरा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान मीडिया से कहा कि विधायक और उसके बहनोई शिवलाल महतो सीसीएल तापिन कोलियरी में चल रहे सेल डंप बंद करवाने की साजिश कर रहे हैं. बेसरा का आरोप है कि मांडू विधायक को इस डंप से अवैध उगाही के रूपये चाहिए. जब हमलोगों ने विरोध किया तो मेरे बारे में अनर्गल बयानबाजी करने लगे, जिसके कारण मेरी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. इसलिये मैंने विधायक को लीगल नोटिस भेजा है, अगर विधायक माफी नही मांगते हैं तो मैं उनके खिलाफ क्रिमनल केस दायर करूंगा.
फागु बेसरा ने कहा कि जब 2013 - 14 में जय प्रकाश भाई पटेल झारखंड के तत्कालीन मंत्री थे उस समय इनके घर से इनके बॉडीगार्ड की एके 56 राइफल गायब हुई थी. यह राइफल किसके इशारे पर, किसके कहने पर गायब हुई थी यह अभी तक पता नही चला पाया है. इस मामले में भी मैं सीबीआई से जांच करवाने का मांग करता हूं.
मांडू विधायक का आरोप
इन सब मामले में मांडू विधायक ने भी पलटवार किया है. मांडू विधायक जयप्रकाश भाई का आरोप है कि फागु बेसरा की एक टीम सीसीएल के हर सेल डंप से अवैध उगाही करती है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि डंप में ट्रक लोड करने वाले मजदूरों का काउंटर भुगतान हो, काउंटर भुगतान नहीं होने से मजदूरों का पैसा लूटा जा रहा है.