ETV Bharat / state

यशवंत सिन्हा तृणमूल में शामिल, बेटे जयंत सिन्हा बोले-बंगाल में भाजपा की जीत तय - यशवंत सिन्हा के तृणमूल में शामिल होने पर जयंत सिन्हा

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने पर उनके बेटे ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की जीत तय है. चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनेगी. जयंत सिन्हा शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में बैठक लेने पहुंचे थे.

jayant sinha on yashwant sinha joined trinmool
यशवंत सिन्हा के तृणमूल में शामिल होने पर जयंत सिन्हा
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 7:17 PM IST

रामगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने पर उनके बेटे और हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि ये सवाल उन्हीं से पूछा जाना चाहिए. वैसे पश्चिम बंगाल ओसोल परिवर्तन होने वाला है और विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय है. जयंत सिन्हा शनिवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कॉर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक लेने पहुंचे थे. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्हें यह बातें कही.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: वाहनों में बोर्ड लगाने संबंधी अधिसूचना के बाद भी उड़ा रहे कानून की धज्जियां, सख्ती से नियम पालन कराने की जरूरत

बैठक में तीन मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक को लेकर जयंत सिन्हा ने कहा कि मुख्य रूप से तीन विषयों पर चर्चा की गई जिसमें सदर अस्पताल के अधूरे निर्माण को लेकर राज्य सरकार से निर्माण की मंजूरी मिलने पर चर्चा हुई ताकि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने को लेकर रामगढ़ और भी बढ़िया हो सके. दूसरी चर्चा रामगढ़ डेली मार्केट को लेकर की गई जो वर्तमान में रामगढ़ के फुटबॉल मैदान में शिफ्ट किया गया है. इसको लेकर नए जगह पर सुसज्जित मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की तरह शिफ्ट करने की बात कही गई. सबसे महत्वपूर्ण रहा कि रामगढ़ छावनी परिषद को नगर में परिवर्तित करने को लेकर ब्रिगेडियर द्वारा एनओसी दे दिया गया है. जैसे ही सेंट्रल से आर्डर हो जाएगा तब नगर में रामगढ़ की आबादी आ जाएगी और फिर बेहतर ढंग से विकास हो पाएगा.

जयंत सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ जिले में कई बेहतर काम किए गए हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी बेहतर प्रदर्शन रामगढ़ जिला कर रहा है. साथ ही रामगढ़ उपायुक्त द्वारा यूट्यूब चैनल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का काम किया जा रहा है जो कि अन्य जिलों में नहीं देखने को मिलता है. भाजपा सांसद ने राज्य सरकार पर कई सवाल भी खड़े किए. शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों की कमी और वैकेंसी को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला.

रामगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने पर उनके बेटे और हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि ये सवाल उन्हीं से पूछा जाना चाहिए. वैसे पश्चिम बंगाल ओसोल परिवर्तन होने वाला है और विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय है. जयंत सिन्हा शनिवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कॉर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक लेने पहुंचे थे. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्हें यह बातें कही.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: वाहनों में बोर्ड लगाने संबंधी अधिसूचना के बाद भी उड़ा रहे कानून की धज्जियां, सख्ती से नियम पालन कराने की जरूरत

बैठक में तीन मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक को लेकर जयंत सिन्हा ने कहा कि मुख्य रूप से तीन विषयों पर चर्चा की गई जिसमें सदर अस्पताल के अधूरे निर्माण को लेकर राज्य सरकार से निर्माण की मंजूरी मिलने पर चर्चा हुई ताकि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने को लेकर रामगढ़ और भी बढ़िया हो सके. दूसरी चर्चा रामगढ़ डेली मार्केट को लेकर की गई जो वर्तमान में रामगढ़ के फुटबॉल मैदान में शिफ्ट किया गया है. इसको लेकर नए जगह पर सुसज्जित मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की तरह शिफ्ट करने की बात कही गई. सबसे महत्वपूर्ण रहा कि रामगढ़ छावनी परिषद को नगर में परिवर्तित करने को लेकर ब्रिगेडियर द्वारा एनओसी दे दिया गया है. जैसे ही सेंट्रल से आर्डर हो जाएगा तब नगर में रामगढ़ की आबादी आ जाएगी और फिर बेहतर ढंग से विकास हो पाएगा.

जयंत सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ जिले में कई बेहतर काम किए गए हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी बेहतर प्रदर्शन रामगढ़ जिला कर रहा है. साथ ही रामगढ़ उपायुक्त द्वारा यूट्यूब चैनल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का काम किया जा रहा है जो कि अन्य जिलों में नहीं देखने को मिलता है. भाजपा सांसद ने राज्य सरकार पर कई सवाल भी खड़े किए. शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों की कमी और वैकेंसी को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.