रामगढ़ः झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सारी पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को एक जुट करने में लग गई है. आगामी चुनाव में जनता दल यूनाइटेड झारखंड के सभी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी खड़ा करने की बात कर रहा है. जिसके लिए जदयू पूरी तैयारी में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा का दूसरा चरण, सीएम रघुवर दास 5सौ किलोमीटर की यात्रा में करेंगे 40 जनसभा
जन भावना यात्रा के तहत रामगढ़ में कार्यक्रम
जनता दल यूनाइटेड के द्वारा झारखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलाये जा रहे जन भावना यात्रा के तहत रामगढ़ विधानसभा के चितरपुर में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह और बिहार सरकार के कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा मुख्य रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए नेताओं ने कहा कि दो दशक बाद भी झारखंड का समुचित विकास नहीं हो पाया है. जबकि बिहार की नीतीश सरकार कम संसाधन में भी पूरे देश में एक रोल मॉडल बनकर विकास की नई कहानी लिख रही है. बिहार सरकार में कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा ने कहा कि झारखंड में भी नीतीश मॉडल के तहत ही विकास हो सकता है.