रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड के बरलंगा पंचायत के लुकैयाटांड में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शहीद सोना सोबरन प्लस टू उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद स्कूल में कमरे और स्कूल को विस्तार करने की सहमति बनी. शिक्षा मंत्री ने जल्द से जल्द स्कूल में कमरे बढ़ाने का निर्देश दिया.
और पढ़ें- 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, देवघर पुलिस को मिली सफलता
जानकारी हो कि पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने 1993 में स्कूल की स्थापना की थी. स्कूल के कई कमरे जर्जर हो गए हैं, इसको लेकर गोला प्रखंड क्षेत्र के बरलंगा थाना अंतर्गत लुकैयाटांड़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर सोना-सोबरन प्लस टू उच्च विद्यालय का झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने निरीक्षण किया. हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद स्कूल का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवास जाकर उनसे मुलाकात की थी और उनके समक्ष भवन निर्माण की बात रखी थी. निरीक्षण के क्रम में शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही विद्यालय का विस्तार किया जाएगा. इसके साथ ही स्कूल परिसर में नया भवन भी बनाया जाएगा. इससे आसपास के गांवों के पढ़ने वाले विद्यार्थी को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी. विद्यालय का विस्तार करने कि सहमती बनी और जल्द से जल्द भवन बनाने का निर्देश दिए.