रामगढ़ः जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लोग गाड़ियां चोरी कर बिहार के गया में बेचा करते थे. इनके पास से पुलिस ने 4 गाड़ियां भी बरामद की है. गिरोह के अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः रामगढ़ में 40 लाख रुपये का गांजा जब्त, आंध्रप्रदेश से नेपाल की जा रही थी तस्करी
रामगढ़ में पिछले 15 दिनों से लगातार बाइक चोरी की वारदात को अपराधी अंजाम दे रहे थे. इसी को देखते हुए पुलिस रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा सादे लिबास में सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इसी दौरान एक अपराधी को चोरी की बाइक के साथ रामगढ़ चौक थाना के पास पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा. पकड़े गए अभियुक्त से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र से चोरी कर मोटरसाइकिल को बिहार में अपने साथियों के पास खपाता था और फर्जी नंबर लगाकर उसके साथी बेचते थे. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर बिहार के गया जिला के बुनियादगंज और चंदौती थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की सहयोग से छापेमारी कर अपराधियों के साथ-साथ चोरी की गाड़ियों को भी बरामद कर लिया गया.