रामगढ़: जिले के भदानीनगर थाना क्षेत्र में कोरोना सर्वे कार्य के दौरान गलत अफवाह फैलाने को लेकर कुर्से गांव में सहिया और गांव के कुछ लोगों में विवाद हुआ और मामला थाने तक पहुंच गया. सहिया की ओर से भदानीनगर थाने में आवेदन के अनुसार कोरोना को लेकर गांव में सर्वे किया जा रहा था लेकिन कुछ लोगों ने गलत अफवाह उड़ाकर उस महिला को ही कोरोना पॉजिटिव बताया.
इसमें कुछ लोगों की ओर से महिला के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत भदानीनगर ओपी में की गई. शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने से सहियाओं ने विरोध जताया है.
ये भी पढ़ें- यास का असर: झारखंड के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश, 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी
एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी थाने पहुंचे
सहिया बसंती देवी कहना है कि उनकी ओर से दिए गए आवेदन पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस कंप्रोमाइज करने की बात कह रही है, जबकि वे लोग सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सर्वे का काम कर रहे हैं. पूरे मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की गई है. मारपीट का मामला सामने नहीं आया है. अफवाह फैलाने की बात कही जा रही है. दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज की बात सामने आई है. पूरे मामले में कार्रवाई जरूर की जाएगी.
मामले को बढ़ता देख पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी भी थाने पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले में हस्तक्षेप किया और कहा कि किसी भी अफवाह को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सर्वे का काम कर रही सहिया को पूरा प्रोटेक्शन दिया जाएगा.