रामगढ़: जिला कि महिला पुलिसकर्मियों को सौगात मिली है. जिला में महिला पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. महिला पुलिसकर्मियों की परेशानी को देखते हुए रामगढ़ थाना परिसर में तीन मंजिला बैरक का निर्माण करवाया गया, जिसका उद्घाटन एसपी प्रभात कुमार किया.
एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि थाना परिसर में महिला बैरक का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ है. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से इसकी प्रशासनिक स्वीकृति साल 2016 में ही मिल गई थी. तीन मंजिला बैरक में हॉल, कमरे और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था है. एसपी ने जानकारी दी है कि इस बैरक में लगभग 60 महिला आरक्षी आराम से रह सकती हैं. नए बैरक में महिला आरक्षियों को दो-तीन दिन के अंदर शिफ्ट करने का निर्देश जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- रामगढ़ः प्लंबर हत्याकांड का खुलासा, आपसी रंजिश में की गई थी हत्या
पुलिस कप्तान ने एक सभा कर पुलिसकर्मियों के विभिन्न समस्याओं को सुना, जिसके बाद उन्होंने उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. जिले में बेहतर पुलिसिंग कैसे की जाए इसके लिए भी एसपी ने पदाधिकारियों और जवानों को टिप्स दिए.